अब कार्यक्रमों की होगी निगरानी, नियम तोड़े तो एक्शन, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की सिफारिश
March 21, 2021
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के पहले पोल वॉल्टर बने प्रशांत सिंंह
March 21, 2021

गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब ‌‌झिवरेहड़ी की लोकल बॉडी के प्रधान पर धोखाधड़ी का केस

आमदनी का नहीं दे रहे हिसाब:गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब ‌‌झिवरेहड़ी की लोकल बॉडी के प्रधान पर धोखाधड़ी का केसहरियाणा कमेटी सचिव बोले- 6 साल से दान के पैसे और आमदनी का नहीं दे रहे हिसाब
लोकल बॉडी प्रधान बोले- गुरुद्वारे पर कब्जा करना चाहते हैं हरियाणा कमेटी के प्रधान, इसलिए झूठा केस दर्ज कराया
ऐतिहासिक गुरुद्वारा थड़ा साहिब ‌‌झिवरेहड़ी के कंट्रोल को लेकर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और लोकल बॉडी के बीच चल रहा विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सचिव सरवजीत सिंह ने लोकल बॉडी के प्रधान गुरबाज सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने धारा 420, 403, 406 और 506 में केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि गुरबाज सिंह गुरुद्वारे की आमदनी का हिसाब नहीं दे रहे हैं और जबरदस्ती कब्जा कर कर बैठे हैं। उधर, इस मामले को लेकर गुरबाज सिंह ने भी शिकायत दी हुई है।

उनका आरोप है कि हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान और अन्य पदाधिकारी गुरुद्वारे पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। हालांकि फिलहाल उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर नहीं की है। इस तरह से मामला अब बढ़ता जा रहा है। पूरा मामला गुरुद्वारे की आमदनी के कंट्रोल को लेकर बताया जा रहा है। क्योंकि गुरुद्वारे की सालाना आमदनी 30 से 40 लाख रुपए है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी बनने के बाद भी इस गुरुद्वारे पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कंट्रोल चलता आ रहा था। इसको लेकर कई बार हरियाणा और पंजाब की कमेटी के बीच टकराव की स्थिति भी बन चुकी है। लेकिन अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है।

मनमर्जी से चला रहे हैं सिस्टम

शिकायतकर्ता सर्वजीत सिंह ने बताया कि साल 2014 में हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी बना दी गई थी। हरियाणा के अलग-अलग जिलों में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे हरियाणा कमेटी के अंडर आ गए थे। इसमें गांव झिवरहेड़ी गुरुद्वारा भी हरियाणा कमेटी के अधीन आ गया था। लेकिन यहां पर लोकल बॉडी काम कर रही थी। नियम अनुसार यह गुरुद्वारा हरियाणा कमेटी के बनाए गए एक्ट के अनुसार चलना चाहिए था। लेकिन कुछ लोग इसे अपने हिसाब से चलाते रहे। यहां पर जो भी दान आता है और जमीन से आमदनी होती थी, उसका कोई रिकॉर्ड नहीं दिया गया। उनके अनुसार गुरुद्वारे मे हर माह एक लाख से चार लाख तक दान आता है और 30 से 35 एकड़ जमीन है। लाखों रुपए की आमदनी होती है। इस तरह से लाखों रुपए की इनकम है। साल 2014 से लेकर अब तक कोई लेखा-जोखा लोकल कमेटी के लोग हरियाणा कमेटी को नहीं दे रहे थे। जबरदस्ती कब्जा कर बैठे हुए हैं। इसलिए पुलिस को शिकायत देनी पड़ी।

सभी आरोप गलत हैं- गुरबाज सिंह

गुरबाज सिंह ने बताया गुरुद्वारा हरियाणा कमेटी के अधीन नहीं है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जहां तक दान में आए पैसे और आमदनी की बात है। उनके पास पूरा रिकॉर्ड है। उनका कहना है कि हरियाणा कमेटी के प्रधान यहां पर गत दिनों चौथी बार आए थे। तब उनके साथ सैकड़ों सुरक्षा कर्मचारी थे। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे यहां पर कब्जा करने आए हैं। अब उन पर जो भी आरोप लगाकर केस दर्ज कराया गया है वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने भी शिकायत पुलिस को दी हुई है कि हरियाणा कमेटी के लोग यहां पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर सोमवार को अधिकारियों से मिला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES