कक्षाओं की डेटशीट जारी:हरियाणा बोर्ड की 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से, ऑफलाइन देंगे विद्यार्थीस्कूलाें में परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी
तीसरी से 8वीं की परीक्षा अवसर एप से ऑनलाइन हाेगी
शिक्षा विभाग ने 11वीं व 9वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। आने वाली 26 मार्च से परीक्षाएं स्कूलाें में ऑफलाइन हाेंगी। साथ ही पहली-दूसरी कक्षा का माैखिक टेस्ट ऑफलाइन हाेगा और तीसरी से आठवीं की परीक्षा अवसर एप से ऑनलाइन ली जाएगी। डीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि 11वीं व 9वीं की डेटशीट आ गई है। स्कूलाें में परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी। परीक्षाएं लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
वहीं, तीसरी से 8वीं की परीक्षा अवसर एप से ऑनलाइन हाेगी। जिसके लिए अवसर एप अपडेट करना जरूरी है। प्रत्येक विषय के 30 वस्तुनिष्ठ बहुकल्पीय प्रश्न आएंगे। प्रश्न पत्र सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक एप पर उपलब्ध रहेगा। 6वीं से 8वीं के जिन विषयाें के पेपर की तारीख डेटशीट में नहीं है। स्कूल उनकी परीक्षा अपने स्तर पर ले सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए माैखिक टेस्ट के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी है। अगर अभिभावक अनुमति नहीं देते हैं ताे फाेन पर माैखिक टेस्ट लिया जाएगा।