मंत्री बोले:वैक्सीन का अधिक से अधिक प्रचार करें, ताकि लोग बिना भय के इसे लगवाने अस्पताल आएं
March 21, 2021
अब कार्यक्रमों की होगी निगरानी, नियम तोड़े तो एक्शन, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की सिफारिश
March 21, 2021

एक्शन की तैयारी:शहर की सड़कों से हटेंगी रेहड़ी-फड़, 1 अप्रैल से निगम चलाएगा अभियान

एक्शन की तैयारी:शहर की सड़कों से हटेंगी रेहड़ी-फड़, 1 अप्रैल से निगम चलाएगा अभियानमुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश के बाद नगर निगम ने कार्रवाई का प्लान तैयार किया
शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे से अतिक्रमण और फड़ी व रेहड़ी की दुकानें हटाई जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश के बाद नगर निगम ने कार्रवाई का प्लान तैयार किया है। इसके लिए 20 कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। जो कि 1 अप्रैल से अभियान चलाएगी।

31 मार्च तक फड़ी व रेहड़ी वालों को मोहलत दी गई है कि वे अपनी दुकानें समेट लें अन्यथा मौके पर पहुंची निगम की टीम सारा सामान जब्त कर लेंगी। बीते दिनों रोहतक आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली रोड, सोनीपत रोड सहित शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे अतिक्रमण पर नाराजगी जताई थी।

मुख्यमंत्री ने स्पेशल कहा है कि शहर की सड़कों के किनारे लगने वाली फड़ी की दुकानें हटाई जाएं। इसके लिए 1 अप्रैल से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। लिहाजा सड़कों के किनारे रखे गए जेनसेट, खोखे, फड़ी व रेहड़ी आदि संबंधित दुकानदार व प्रतिष्ठान के मालिक स्वयं हटा लें। उनको 31 मार्च तक का समय दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES