एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना:’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’के भिड़े, मंदार चंदावडकर हुए कोविड पॉजिटिव
March 21, 2021
योगा क्लास के बाहर नजर आईं मलाइका अरोड़ा,श्रुति हासन,अनन्या पांडे और दीया मिर्जा भी
March 21, 2021

एक्ट्रेस ने कहा- पैसों के लिए किया था ‘बिग बॉस 9’, मेकर्स ने 49 दिन के लिए 2.25 करोड़ रुपए दिए थे

रिमी सेन का खुलासा:एक्ट्रेस ने कहा- पैसों के लिए किया था ‘बिग बॉस 9’, मेकर्स ने 49 दिन के लिए 2.25 करोड़ रुपए दिए थे2003 में प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रिमी सेन ‘बिग बॉस’ के 9वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रिमी ने बताया कि उन्होंने यह शो पैसों के लिए किया था। रिमी ने कहा, “हम कुछ चीजें शोहरत के लिए करते हैं और कुछ पैसों के लिए। इसलिए ‘बिग बॉस’ मैंने पैसों के लिए किया था। उन्होंने 49 दिन के लिए मुझे करीब 2.25 करोड़ रुपए दिए थे और कोई भी इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम नहीं कमा सकता।”

‘मुझे शो का कॉन्सेप्ट रोचक लगा था’

स्पॉटबॉय से बातचीत में रिमी ने ‘बिग बॉस’ के कॉन्सेप्ट पर भी बात की। उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोग ‘बिग बॉस’ का असल कॉन्सेप्ट समझने में नाकामयाब हो जाते हैं। यह शो लड़ाई-झगड़ों और हाईलाइट होने या कंटेंट देने के बारे में नहीं है। शो आपकी छुपी हुई पर्सनैलिटी को बाहर लाने के बारे में है। जब उन्होंने मुझे यह शो ऑफर किया तो कॉन्सेप्ट बहुत रोचक लगा।”

टास्क को लेकर रिमी ने क्या कहा?

रिमी आगे कहती हैं, “वे (शो के मेकर्स) जानबूझकर ऐसे टास्क बनाते हैं कि आपका सबसे खराब पक्ष सार्वजनिक रूप से सामने आता है और यही वो चीज है, जिस पर आपको पकड़ बनानी होती है। मैं जानती थी कि मैं यहां पैसा कमाने आई हूं और मुझे अच्छे से व्यवहार करना है और अच्छी छवि लेकर बाहर जाना है। मैंने वही किया। मैं ऐसा करने में बहुत हद तक सफल रही।”

आखिरी बार ‘शागिर्द’ में दिखीं थीं रिमी

फिल्मों की बात करें तो बतौर एक्ट्रेस रिमी पिछली बार 2011 में रिलीज हुई ‘शागिर्द’ में नजर आई थीं, जिसमें नाना पाटेकर और जाकिर हुसैन की अहम भूमिका थी। उन्हें ‘बागबान’ (2003), ‘धूम’ (2004), ‘क्योंकि’ (2005), ‘गोलमाल : फन अनलिमिटेड’ (2006) और ‘संकट सिटी’ (2009) जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES