एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना:’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के भिड़े, मंदार चंदावडकर हुए कोविड पॉजिटिव, बोले- मुझे महक आनी बंद हो गई थीहमारे देश में कोविड के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई है और इससे कई एक्टर्स इस वायरस का शिकार हुए हैं। हाल ही में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर मंदार चंदवादकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में तारक मेहता के मेकर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि इन दिनों शो का ट्रैक भिड़े के इर्द गिर्द ही दिखाया जा रहा है। अब मेकर्स को इस कहानी में बदलाव करना पड़ रहा है।
मैंने अपने सूंघने की क्षमता खो दी है
मंदार ने खुद इस खबर की पुष्टि की है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “मेरे जुखाम के सिम्पटम्स तो एकदम गायब हो गए हैं लेकिन कल अचानक से मुझे पूजा में कपूर की महक नहीं आ रही थी। मुझे लगा कि मैंने अपने सूंघने की क्षमता खो दी है और फिर मैंने तुरंत अपना टेस्ट करवाया। टेस्ट कराने के बाद, मैंने तुरंत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की यूनिट को इन्फॉर्म किया कि मैं तब तक शूटिंग से दूर रहूंगा जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता। हां, मैं कोरोना पॉजिटिव हूं लेकिन मैं अपनी हर संभव देखभाल कर रहा हूं। रही बात आइसोलेशन की तो उसे मैं अपने घर पर ही कर रहा हूं।”
घर पर ही ऑक्सीजन चेक कर लेते हैं मंदार
उन्होंने कहा, “मैंने सोनालिका और पलक को भी टेस्ट करने के लिए कहा है। ऋषि, (जो शो के एडी हैं) को भी थोड़ा सर्दी जुकाम हो रहा था मैंने उन्हें भी टेस्ट करवाने को कहा था और वो नेगेटिव आए हैं। मेरे पास घर में एक ऑक्सीमीटर है और मैं रोज उसी से अपना ऑक्सीजन चेक करता रहता हूं। लेकिन कुल मिलाकर, मैं ठीक हूं। मैं किताबें पढ़ रहा हूं, बहुत सारा टीवी देख रहा हूं और विटामिन की गोलियां ले रहा हूं। आप इसे मेरी एक छोटी छुट्टी कह सकते हैं।”