बाबा मस्तनाथ सालाना मेला:अस्थल बोहर मठ में आज से तीन दिन तक देश-विदेश से जुटेंगे योगीजन
March 21, 2021
दंपती ने मेला ग्राउंड क्षेत्र में बढ़ाई हरियाली, पौधे नि:शुल्क देने के लिए नर्सरी भी बनाई
March 21, 2021

आज छाएंगे बादल, अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार; अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक कम होगा तापमान

मौसम का हाल:आज छाएंगे बादल, अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार; अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक कम होगा तापमानपिछले 10 साल की बात करें तो 2017 का मार्च सबसे गर्म रहा था
अगले छह दिनों तक दिन की गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे। फिर, अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी होगी। विभाग ने एक-दो बार बूंदाबांदी की संभावना जताई है। जिस कारण से अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की कमी आएगी।

2017 का मार्च सबसे गर्म रहा था

पिछले 10 साल की बात करें तो 2017 का मार्च सबसे गर्म रहा था। 30 मार्च को अधिकतम तापमान 36.6 रहा था। वहीं, साल 2020 की बात करें तो मार्च में अधिकतम तापमान 26 मार्च को 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। वैसे, अब तक का सबसे गर्म मार्च साल 1977 का रहा है। जब 26 मार्च को 37.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES