मौसम का हाल:आज छाएंगे बादल, अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार; अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक कम होगा तापमानपिछले 10 साल की बात करें तो 2017 का मार्च सबसे गर्म रहा था
अगले छह दिनों तक दिन की गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बादल छाए रहेंगे। फिर, अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी होगी। विभाग ने एक-दो बार बूंदाबांदी की संभावना जताई है। जिस कारण से अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की कमी आएगी।
2017 का मार्च सबसे गर्म रहा था
पिछले 10 साल की बात करें तो 2017 का मार्च सबसे गर्म रहा था। 30 मार्च को अधिकतम तापमान 36.6 रहा था। वहीं, साल 2020 की बात करें तो मार्च में अधिकतम तापमान 26 मार्च को 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। वैसे, अब तक का सबसे गर्म मार्च साल 1977 का रहा है। जब 26 मार्च को 37.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था।