आसमान में बची जान:दुबई से आ रहे विमान में बेहोश हुआ पैसेंजर; क्रू मेंबर्स ने समय रहते दी ऑक्सीजन
March 21, 2021
महाराष्ट्र के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज;अजित पवार और जयंत पाटिल कोNCPचीफने दिल्ली बुलाया
March 21, 2021

अमेरिकी रक्षा मंत्री का भारत दौरा:भारत-अमेरिका के बीच बढ़ेगा मिलिट्री-टू-मिलिट्री एंगेजमेंट,

अमेरिकी रक्षा मंत्री का भारत दौरा:भारत-अमेरिका के बीच बढ़ेगा मिलिट्री-टू-मिलिट्री एंगेजमेंट, दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किएरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारत दौरे पर आए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच विज्ञान भवन मीटिंग भी हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया। सबसे पहले राजनाथ ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई।

उन्होंने कहा कि हमारे बीच रक्षा सहयोग, मिलिट्री-टू-मिलिट्री एंगेजमेंट, सूचना साझा करना, रक्षा के उभरते क्षेत्रों में सहयोग और लॉजिस्टिक सपोर्ट में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।

रक्षा साझेदारी और बढ़ाएंगे : राजनाथ
उन्होंने कहा कि हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का रिव्यू किया और हम भारतीय सेना, US इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंटर कमांड और अफ्रीका कमांड के बीच कॉपरेशन बढ़ाने पर राजी हुए। हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

भारत-अमेरिका अहम साझेदार : ऑस्टिन
राजनाथ के बाद ऑस्टिन ने कहा कि हमारा संबंध फ्री एंड ओपन इंडो-पेसिफिक रीजन का एक गढ़ है। पीएम मोदी का कहना है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन के लिए नेविगेशन की आजादी और फ्रीडम ऑफ ओवरफाइट के लिए हमेशा खड़ा है। यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को साबित करता है। उन्होंने कहा कि मैं इस सप्ताह के शुरू में एक भारतीय वायु सेना के पायलट (आशीष गुप्ता) की मौत के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि भारत तेजी से अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता में बदलाव करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। मैं भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत के साथ रक्षा साझेदारी के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को दाहराता हूं।

मोदी और डोभाल से भी मिले
इससे पहले शुक्रवार शाम ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजित डोभाल से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया था कि अमेरिकी रक्षामंत्री ने द्विपक्षीय रक्षा संबंध को मजबूत करने की वॉशिंगटन की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और संपन्नता के लिए रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

बाइडेन प्रशासन के मंत्री का का पहला दौरा
बाइडेन प्रशासन के किसी शीर्ष मंत्री की पहली यात्रा के तहत अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन तीन दिनों के दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं। उनके आने का मकसद हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रमकता के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES