एक्शन की तैयारी:शहर की सड़कों से हटेंगी रेहड़ी-फड़, 1 अप्रैल से निगम चलाएगा अभियान
March 21, 2021
गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब ‌‌झिवरेहड़ी की लोकल बॉडी के प्रधान पर धोखाधड़ी का केस
March 21, 2021

अब कार्यक्रमों की होगी निगरानी, नियम तोड़े तो एक्शन, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की सिफारिश

कोरोना अभी मरा नहीं, इसलिए सावधानी बरतें:अब कार्यक्रमों की होगी निगरानी, नियम तोड़े तो एक्शन, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की सिफारिशकोरोना अभी मरा नहीं, इसलिए सावधानी बरतें
67 दिन बाद हांसी में महिला मिली संक्रमित, पंजाब से लौटा था परिवार का एक सदस्य
कोरोना के प्रति नागरिकों की बढ़ती लापरवाही उन्हें फिर से कंटेनमेंट जोन में कैद करेगी। इसको लेकर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने डीसी को पत्र लिखा है। दरअसल, लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। संक्रमित रोगी आइसोलेट होने की बजाए घर से बाहर घूम रहे हैं। इनके घर सैंपल लेने के लिए जाने वाली टीमें बैरंग लौट रही हैं।

इधर, हांसी में 67 दिनों के बाद फिर कोरोना का एक केस मिला है। मंडी सैनियान में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया है। मंडी सैनियान निवासी 40 वर्षीय महिला गृहिणी है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

आठ लोग उनके संपर्क में आए हैं। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। परिवार का एक सदस्य बीते दिनों पंजाब से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन 90 से 100 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब पॉजिटिव मिलने से चिंता भी बढ़ गई है।

जानिए… 16 नए केस, बैंक का ब्रांच हेड भी मिला संक्रमित

कुंभा गांव में 30 वर्षीय हाउस वाइफ, सीसवाल में 30 वर्षीय किसान, सेक्टर 15 में 70 वर्षीय रि. कर्मी, सेक्टर 15 में 41 वर्षीय रीजनल मैनेजर, अर्बन एस्टेट में 50 वर्षीय बिजनेसमैन, सुंदर नगर में 50 वर्षीय हाउस वाइफ, कल्लर भैणी में 12 वर्षीय छात्र, प्रीति नगर में 25 वर्षीय युवक, सेक्टर 14 में 21 वर्षीय युवक।

सेक्टर 9-11 में रहने वाले ग्रीन स्कवेयर मार्केट स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 39 वर्षीय ब्रांच हेड, मंडी सैनियान में 40 वर्षीय हाउस वाइफ, बरवाला की क्लॉथ मार्केट में एक ही परिवार में 40 व 53 वर्षीय हाउस वाइफ, 28 व 60 वर्षीय दुकानदार, आजाद नगर में 37 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक और घिराय गांव में इलेक्ट्रिकल शॉप संचालक संक्रमित मिला है। इनमें 70 वर्षीय रि. कर्मी ने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी।

ये उठाए कदम… रोगी के संपर्क वाले 30 लोगों की जानकारी जुटा रहे

4 टीमों के साथ पुलिस : स्वास्थ्य विभाग ने फील्ड में चार सैंपलिंग टीमों को उतारा है। इनके साथ 10 पुलिस कर्मी रहते हैं ताकि कोई सैंपलिंग काम में बाधा न डाले। सैंपलिंग 1500 तक रोजाना हो रही है लेकिन इसे फिर से बढ़ाकर 2 हजार तक किया जाएगा।

क्राउड एरिया में सैंपलिंग :

रैंडम सैंपलिंग में पुन: पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ रही है। अगर संक्रमितों की संख्या कम नहीं हुई तो भीड़भाड़ वाले सिविल अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों में भी सैंपलिंग होगी।
30 लोगों की ट्रेसिंग: पॉजिटिव आने पर रोगी की ट्रैवल व कांटेक्ट ट्रेसिंग होती है। अब एक-एक रोगी के संपर्क वाले 30 लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिर उनकी निगरानी व सैंपलिंग हो रही है।
आईजी चौक : चालान काटे और समझाया भी

कोरोना संक्रमित नए रोगी तेजी से बढ़े हैं। इन्हें आइसोलेट करने के लिए कंटेनमेंट जोन बनने चाहिए। इसके लिए डीसी को पत्र लिखा है। लोग न मास्क पहन रहे हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं। यहां तक की सैंपलिंग से इंकार करने लगे हैं। सख्ती बरतनी जरूरी है तभी संक्रमण फैलने से रोक सकते हैं।” -डॉ. जया गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन।

प्रोटोकॉल को फॉलो न करना गंभीर : डीसी

कोरोना संक्रमण को फिर से पैर पसारता देख जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। एक बार फिर से सांस्कृतिक, धार्मिक सहित अन्य संगठनों के बड़े आयोजनों पर अफसरों पर नजर होगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम स्थल पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को धाेने या सेनिटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य है।

फिर भी लोग प्रोटोकॉल की उल्लंघना करते दिख रहे हैं। सबसे जरूरी मास्क है जिसे लगाना छोड़ दिया है। डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है। इनका कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करना गंभीर बात है। कार्यक्रम की अनुमति लेते वक्त आयोजक कोविड प्रोटोकॉल का पालना करने का शपथ-पत्र देते हैं।

इसके बावजूद भी कोई नियमों का पालन नहीं करता है उनकी जांच करवाएंगे। लापरवाही मिलने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। डॉ. सोनी का कहना है कि कोरोना के केस बढ़े हैं। रिकवरी रेट भी घट गया है। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES