स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु:रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेनें, इनमें से चार वीकली ट्रेनों का जिले में भी ठहराव
March 20, 2021
वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी:पहली से आठवीं कक्षा तक का एग्जाम शेड्यूल जारी,
March 20, 2021

9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के समय में संशोधन किया, सुबह 8.30 की बजाए 10 बजे शुरू होंगी

समय सारणी में परिवर्तन:9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के समय में संशोधन किया, सुबह 8.30 की बजाए 10 बजे शुरू होंगीदोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया था
प्रशासनिक कारणों के चलते कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा आरंभ होने के समय में परिवर्तन किया गया
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं व 9वीं की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार ये परीक्षाएं सुबह 10 बजे आरंभ होंगी। पहले ये परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे शुरू होनी थी। बता दें कि बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं व 9वीं की वार्षिक परीक्षाओंं के लिए समय सारणी जारी की चुकी है। इसके अनुसार 11वीं की परीक्षाएं 26 मार्च एवं 9वीं की परीक्षाएं 30 मार्च से प्रारम्भ होंगी।

बोर्ड द्वारा जारी तिथि पत्र के अनुसार 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 मार्च से आरंभ होकर 23 अप्रैल तक तथा 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेंगी। दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया था। बोर्ड ने इस संदर्भ में शुक्रवार को पत्र क्रमांक 57523/संचालन जारी कर कहा है कि प्रशासनिक कारणों के चलते कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा आरंभ होने के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे के स्थान पर 10 बजे आरंभ होंगी 12.30 बजे तक संचालित होंगी। संशोधित तिथि पत्र बोर्ड कार्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसइएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है तथा इस बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र जारी कर संशोधित समयानुसार परीक्षाएं संचालित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES