हस्तशिप मेला:शिवरतन ने 6 इंच के प्लेट पर बनाया 52 पीस का डिनर सेट, ब्लैक पॉटरी के बनाए आभूषणसात दिवसीय हस्तशिप प्रदर्शनी का नाबार्ड की सीजेआई व एसडीएम ने किया शुभारंभ
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अवाॅर्ड विजेता हस्तशिल्पियों ने दिखाए हुनर
हुनर और कलाकार किसी का मोहताज़ नहीं होता,उसे चाहिए तो बस अपने कला की कद्र। यह कहना है आजमगढ़ से बहादुरगढ़ आए शिल्पकार शिवरतन प्रजापति का। उत्तर प्रदश के आजमगढ़ के निजामाबाद से ब्लैक पॉटरी को लेकर आए शिवरतन प्रजापति की कलाकारी को देख कर कर हर कोई आश्चर्यचकित है। रेलवे रोड पर देवकरण धर्मशाला में शुरू हुए हस्तशिल्प मेले में शिवरतन विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पॉटरी को लेकर पहुंचे है। वर्ष 1987 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राजेंद्र प्रसाद प्रजापति के पुत्र शिवरतन को भी कई राज्य पुरस्कार मिल चुके हैं।
ब्लैक पॉटरी के बनाए आभूषण
शिवरतन ने एक सिक्के पर तीन एमएम के 40 फ्लावर पॉट संग कई कलाकृतियां उकेरी हैं। इसी तरह माचिस की तीली पर 1.5 एमएम के 15 मिनिएचर पार्ट बनाकर रख चुके हैं। साथ ही 8 बाई 12 के बॉक्स में लगभग 200 पीस मिनिएचर पॉट बनाकर उन्होंने कीर्तिमान बनाया है। माचिस की तीली पर 14 मिट्टी के बर्तन (पॉटरी मिनीएचर) बना कर रिकार्ड का दावा कर शिवरतन प्रजापति ने छह इंच के प्लेट में 52 पीस डिनर सेट बनाकर अपनी कला का एक और अद्भुत नमूना साथ लेकर आए है। शिवरतन प्रजापति कई वर्षों पाटरी के सूक्ष्म कलाकृति को बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। लॉकडाउन में उन्होंने छह इंच के प्लेट में 52 मिट्टी बर्तन (डिनर सेट) बनाया है।
देशभर से आए 45 कलाकार अपनी कला का कर रहे प्रदर्शन
नाबार्ड की सीजेआई दीपा बी गुहा व बहादुरगढ़ के एसडीएम हितेंद्र कुमार ने मेले उद्धघाटन किया। इस बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अवाॅर्ड विजेताओं समेत 45 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। रेलवे रोड स्थित देवकरण धर्मशाला में प्राचीन कारीगर एसोसिएशन व रुरल एंड अर्बन डेवलेपमेंट फाउंडेशन के साथ नाबार्ड भी इस प्रदर्शनी का आयोजनकर्ता है। 19 से 25 मार्च तक यह प्रदर्शन चलेगी।