स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु:रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेनें, इनमें से चार वीकली ट्रेनों का जिले में भी ठहरावबठिंडा-वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, चंडीगढ़-गोरखपुर, नंगलडैम-लखनऊ आने-जाने में होगी सहूलियत
रेलवे ने यात्रियों की राहत के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई
होली पर्व को लेकर रेलवे ने यात्रियों की राहत के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें चार वीकली ट्रेनों का ठहराव यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर भी है। इससे बठिंडा-वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, चंडीगढ़-गोरखपुर, नंगलडैम-लखनऊ आने-जाने में यात्रियों को सहूलियत होगी। क्योंकि पहले ही कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ट्रेनें कम चल रही हैं। साथ ही होली से पहले ट्रेनों में लंबी वेटिंग व भीड़ रहती है। होली पर्व पर दूर प्रदेश में काम के सिलसिले में आए अधिकतर लोग ट्रेनों से वापस घरों को लौटते हैं। रेलवे ने यात्रियों की राहत के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
होली के लिए इन ट्रेनों की सौगात| बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (04998) 21 से 28 मार्च तक बठिंडा से हर रविवार रात 09.05 बजे चलेगी। अगले दिन शाम 04.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04997) 22 से 29 मार्च तक वाराणसी से हर सोमवार रात 09.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 04.50 बजे बठिंडा पहुंचेगी। इस बीच रामपुराफूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनागर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।
कटड़ा-वाराणसी वीकली एक्सप्रेस ट्रेन (04608) 21 व 28 मार्च को श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6.45 बजे चलकर अगली रात 10.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04607) 23 व 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 6.35 बजे चलकर अगली सुबह 9.20 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इस बीच ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुलतानपुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा।
नंगलडैम-लखनऊ वीकली
ट्रेन (04510) 22 से 29 मार्च को हर सोमवार को नंगल डैम से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04509) 23 से 30 मार्च को हर मंगलवार की रात 09.30 बजे लखनऊ से चलकर अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगल डैम पहुंचेगी। इस बीच रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।
चंडीगढ़-गोरखपुर वीकली
चंडीगढ़-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन (04924) 18 से 25 मार्च को हर गुरुवार चंडीगढ़ से रात 11.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 05.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04923) 19 से 26 मार्च को हर शुक्रवार गोरखपुर से रात 10.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस बीच अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा व बस्ती स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।