दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन को हराकर तुर्की में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं
March 20, 2021
पहले दो और टी-20 सीरीज:BCCI कर रहा है साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से मुकाबले की प्लानिंग,
March 20, 2021

पहला ओलिंपिक कोटा:शरत कमल ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराया

टेबल टेनिस में भारत को पहला ओलिंपिक कोटा:शरत कमल ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराया; चौथी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगेअचंता शरत कमल ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर टोक्यो के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने गुरुवार को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के साउथ एशियन ग्रुप में पाकिस्तान के रमीज मुहम्मद को 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से हरा कर अपने ग्रुप में टॉप पर रहे। हालांकि उन्हें अपने पहले मैच में हमवतन साथियान से हार का सामना करना पड़ा।

क्वालीफिकेशन पांच ग्रुपों में
एशियाई क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेने वाले खिलाडि़यों को पांच ग्रुपों- साउथ एशिया, सेंट्रल एशिया, ईस्ट एशिया और साउथईस्ट एशिया, वेस्टर्न एशिया में बांटा गया है। वेस्टर्न एशिया के खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह क्वालीफाई कर चुके हैं। बाकी हर ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाला खिलाड़ी टोक्यो के लिए क्वालीफाई करेगा

चौथी बार शरत करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
शरत चौथी बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले एथेंस ओलंपिक-2004, बीजिंग ओलंपिक-2008 और रियो ओलंपिक-2016 में खेल चुके हैं। शरत ने कोटा हासिल करने के बाद कहा,’ मैं चाथी बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हूं। मार्च 2020 के बाद कोरोना की वजह से बहु कुछ बदल गया। चौथा ओलिंपिक मेरे लिए खास होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES