फ्लाईओवर पर दौड़ रही कार बनी आग का गोला, दिल्ली के 3 दोस्तों ने कूदकर बचाई जान
March 20, 2021
जुकरबर्ग की सर्विस डाउन:पूरी दुनिया में 42 मिनट तक ठप रहे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक
March 20, 2021

नगर निगम की बैठक में बड़ा फैसला:गुड़गांव में मीट शॉप अब मंगलवार को रहेंगी बंद

नगर निगम की बैठक में बड़ा फैसला:गुड़गांव में मीट शॉप अब मंगलवार को रहेंगी बंद; शहर में 129 लाइसेंसी मीट की दुकानें हैं, जबकि 150 से ज्यादा अवैध दुकानेंगुड़गांव में सभी मीट की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। गुरुग्राम नगर निगम (MCG) ने गुरुवार को हुई सदन की बैठक में यह फैसला लिया गया। कुछ पार्षदों ने बैठक के दौरान धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए यह मुद्दा उठाया था, जिसे विचार-विमर्श के बाद पास कर दिया गया।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में 129 लाइसेंसी मीट की दुकानें हैं, जबकि 150 से अधिक अवैध रूप से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा नगर निगम, 2008 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य भर में किसी भी नगर निगम के पास तत्काल प्रभाव से सप्ताह में एक दिन मीट की दुकानें बंद करने की शक्ति है।

नगर निगम ने मीट शॉप मालिकों को लाइसेंस जारी करने और लाइसेंस फीस को दोगुना बढ़ाकर 5,000 से 10,000 तक करने को लेकर सदन के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान क्रमश: वार्ड नंबर-23 और 21 के पार्षद अश्वनी शर्मा और धर्मबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम को लाइसेंस फीस बढ़ाकर 50,000 रुपए कर देनी चाहिए और धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया।

बैठक में निगमायुक्त ने जताया था ऐतराज

निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि भोजन एक व्यक्तिगत पसंद है। उन्होंने कहा, ”किसी को इस तरह के मुद्दे नहीं उठाने चाहिए, आप मंगलवार को मीट की दुकानों को बंद करने में विश्वास कर सकते हैं। मेरी राय में, यह एक व्यक्तिगत पसंद है। मैं मीट खाता हूं, लेकिन मेरी पत्नी नहीं खाती। मैं उसे मजबूर नहीं करता और वह मुझे मजबूर नहीं करती। जब घरों में इस मुद्दे पर मतभेद होते हैं, तो सदन को पूरे शहर के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले इस पर एक बार गंभीर विचार जरूर करना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES