टीवी पर सीता का रोल कर चुकीं दीपिका चिखलियाअब रामायण पूरी तरह से बीजेपी का हिस्सा बन गई है

भाजपा में अरुण गोविल:टीवी पर सीता का रोल कर चुकीं दीपिका चिखलिया ने कहा- अब रामायण पूरी तरह से बीजेपी का हिस्सा बन गई हैपौराणिक शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल गुरुवार (मार्च 18) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। उनकी माने तो वे देश के लिए योगदान देना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें एक मंच की जरूरत थी और बीजेपी उनके लिए सबसे अच्छा मंच है। अरुण गोविल के इस कदम के बारे में जब दैनिक भास्कर ने उसी शो में सीता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘पूरा रामायण ही बीजेपी में शामिल है।’

पूरा रामायण ही बीजेपी में शामिल है

दीपिका कहती हैं, “अरुण जी के इस कदम से मैं काफी खुश हूं, पूरा रामायण ही अब बीजेपी में शामिल है। इससे पहले रावण (अरविंद तिवारी) और सीता (दीपिका चिखलिया) बीजेपी का हिस्सा रह चुके थे और अब रामजी ने अपना कदम रखा है। अरुण जी के इस फैसले से आखिरकार अब रामायण पूरी तरह से बीजेपी का हिस्सा बन गई है।”

इंटरेस्टिंग प्रपोजल आने पर मैं फिर से राजनीती से जुड़ने के बारे में जरूर सोचूंगी

दीपिका ने 1991 में राजनीति में प्रवेश किया और वड़ोदरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ा था। हालांकि, अपने बच्चों की परवरिश के लिए उन्हें बीच में ही राजनीती छोड़नी पड़ी। बातचीत के दौरान, उन्होंने एक बार फिर से राजनीती से जुड़ने की रूचि जताई। दीपिका कहती हैं, “देखिये, फिलहाल तो मुझे किसी भी तरह का पोलिटिकल एप्रोच नहीं हुआ है पर इस वक्त यही कहूंगी कि अगर इंटरेस्टिंग प्रपोजल आता है तो मैं फिर से राजनीती से जुड़ने के बारे में जरूर सोचूंगी।”

‘हिंदुत्व’ फिल्म में गुरु मां के किरदार में नजर आउंगी

दीपिका पिछले कुछ सालों से बीजेपी का हिस्सा ना रही हों, लेकिन उनके एक्टिंग करियर में वे ‘हिंदुत्व’ से जुड़ी हुई थीं, जो कि बीजेपी के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। दीपिका ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी की जिसका नाम है ‘हिंदुत्व’। इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, “मैंने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है जिसका नाम ‘हिंदुत्व’ है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा ऋषिकेश में शूट किया गया है। मैं इसमें गुरु मां का किरदार निभा रही हूं जो फिल्म के हीरो को हिंदुत्व का महत्त्व सिखाती है। फिल्म की कहानी हिंदुत्व के जरिए कैसे जीवन जिया सकता है, इस पर आधारित है। साल के अंत तक इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है। सच कहुं तो मैं चाहती हूं कि जिस तरह से सीता के किरदार ने मुझे एक पहचान दिलाई थी, वैसे ही ये किरदार भी लोगों के बीच पॉपुलर हो।” दीपिका ने हिंदी के अलावा मलयालम, भोजपुरी, बंगाली, तेलुगू, तमिल और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    जॉनी डेप के वकील बोले – एम्बर हर्ड ने डिवोर्स सेटलमेंट में मिले 7 मिलियन डॉलर दान में नहीं दिए
    March 20, 2021
    प्रियंका चोपड़ा:मैं हिंदू हूं और आध्यात्म से जुड़ाव रखती हूं,बचपन में क्रिश्चियन प्रेयर गाती थी;
    March 20, 2021