अलका याग्निक का 55 वां बर्थडे:जब गाना रिकॉर्ड कर रहीं अलका को घूरे जा रहे थे आमिर खान,
March 20, 2021
टीवी पर सीता का रोल कर चुकीं दीपिका चिखलियाअब रामायण पूरी तरह से बीजेपी का हिस्सा बन गई है
March 20, 2021

जॉनी डेप के वकील बोले – एम्बर हर्ड ने डिवोर्स सेटलमेंट में मिले 7 मिलियन डॉलर दान में नहीं दिए

जॉनी डेप-एम्बर हर्ड केस:जॉनी डेप के वकील बोले – एम्बर हर्ड ने डिवोर्स सेटलमेंट में मिले 7 मिलियन डॉलर दान में नहीं दिएजॉनी डेप को लंदन कोर्ट ने पत्नी को पीटने वाला करार दिया है। लेकिन उनकी टीम उनके नाम पर लगे इस धब्बे को मिटाने की कोशिश में जुटी हुई है। टीम ने दावा किया है कि एम्बर हर्ड ने डिवोर्स सेटलमेंट में मिली 7 मिलियन डॉलर की रकम को दान देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। अब यह माना जा रहा है कि जॉनी की ओर से दायर की जाने वाली इस अपील पर जज अपना फैसला देंगे। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी सुनवाई में हाजिरी नहीं दी है।

एक केस हार चुके हैं जॉनी
57 साल के जॉनी ने पिछले साल नवंबर में सन न्यूजपेपर के खिलाफ केस हार गए थे, इतना ही नहीं उन्हें केस में खर्च हुआ अमाउंट भी देना पड़ा था। जॉनी के लॉयर एंड्रयू कैल्डकोट ने कहा है कि एम्बर ने 7 मिलियन डॉलर दान देने को को लेकर झूठ बोला है। ऐसा लगता है कि उन्हें केवल एक छोटा अमाउंट ही दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

जॉनी की तुलना विंस्टीन से की
एनजीएन के वकील साशा वास ने कहा, “जरूरत से ज्यादा सबूत थे। पिछले साल नवंबर में जॉनी को फैंटास्टिक बीट्स से हटने भी कहा गया था। इसके बाद फैन्स को जॉनी के शराब और ड्रग्स के एडिक्शन के बारे में सब पता चल गया था। वहीं जॉनी के वकील डेविड ने कहा था कि उनके खिलाफ जो ट्रायल चल रहा है वह ठीक वैसा ही है जैसा हार्वे विंस्टीन के लिए चला था, जबकि वे मीटू मूवमेंट के सपोर्टर थे।

ड्रग्स छोड़ने 3 साल तक लड़े थे जॉनी
जुलाई 2020 में डेप ने एक फोटो दिखाया कि उनकी एक उंगली चोट लगी थी क्योंकि एम्बर ने एक लड़ाई के बाद उस पर बोतल फेंकी थी। मुकदमे के दौरान उन्होंने एम्बर हर्ड पर हाथ उठाने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्होंने तीन साल तक ड्रग एडिक्शन से लड़ाई लड़ी थी। जॉनी की एक्स गर्लफ्रैंड वेनेसा पैराडिस और विनोना रेडर ने कहा था वह कभी एक अब्यूजिव पार्टनर नहीं थे और इसलिए ये बयान हैरान करने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES