कक्षा 9वीं व 11वीं की डेट शीट जारी; परीक्षाओं को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालयनेजारी किए जरूरी निर्देश
March 20, 2021
कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल को किसानों ने दिखाए काले झंडे
March 20, 2021

कोरोना को लेकर जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से अधिकारी पेश आएं

कोरोना को लेकर सीएम के तीखे तेवर:कोरोना को लेकर जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से अधिकारी पेश आएं- मनोहर लालसीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के बारे में अधिकारियों को आदेश दिए
साथ ही जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए- सीएम
कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को अपनाकर ही कोरोना को कम किया जा सकता है। यह निर्देश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों को दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी कोरोना के संबंध में आमजन के बीच प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक करे। उन्होंने कहा जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ शक्ति से पेश आएं ताकि आमजन के बीच कोरोना के प्रति सतर्कता को बनाए रखा जा सके।

उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के बारे में अधिकारियों को आदेश दिए। इसमें डीसी, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि शामिल हों। जो समय-समय पर भीड़भाड़ वाले इलाकों, मार्केट सामाजिक, धार्मिक आयोजनों मॉल्स, स्कूलों में औचक निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए। उन्होंने कहा कोरोना की लड़ाई बड़ी हिम्मत के साथ सतर्कता के साथ लड़ी जानी चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें आमजन सहित सभी विभागों की सामूहिक भागीदारी जरूरी है। इसके लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से मिलकर कार्य करें और इस संबंध में जारी की गई हिदायतों का समय रहते सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES