कोरोना को लेकर जानबूझकर ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से अधिकारी पेश आएं
March 20, 2021
बाईपास रोड पर बनी दुकानों और मकानों को अवैध बताने का विरोध, कांग्रेेसी विधायक के बयान की निंदा
March 20, 2021

कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल को किसानों ने दिखाए काले झंडे

किसानों का फूटा गुस्सा:कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल को किसानों ने दिखाए काले झंडेपलवल में हरियाणा सरकार के मंत्री पंचायत भवन में ग्रीवांस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे
कृषि कानून के विरोध में हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल का शुक्रवार को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। तीन माह से अधिक समय से धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन अब गांव-गांव तक पहुंच चुका है। शुक्रवार को पलवल में हरियाणा सरकार के मंत्री पंचायत भवन में ग्रीवांस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे। इसके बारे में किसान-मज़दूर संघर्ष समिति को पता चला तो भारी संख्या में किसान पलवल पंचायत भवन पहुंच गए और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। हरियाणा सरकार के मंत्री को काले झंडे दिखा अपना विरोध दर्ज कराया।

डिप्टी सीएम को विरोध का सामना करना पड़ सकता है

किसान नेता जगन डागर ने कहा कि जिस तरह से आज हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल का किसानों ने विरोध किया है, इससे ज्यादा जबरदस्त विरोध डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के 21 मार्च के कार्यक्रम में देखने को मिल सकता है। इससे पहले 52 पाल की सरदारी किसान-मजदूर संघर्ष समिति के बैनरतले शुक्रवार को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जंवा गांव में राजेन्द्र मलिक की अध्यक्षता में पंचायत हुई। इसके साथ ही पलवल ग्रीवांस कमेटी की बैठक में पहुंचे हरियाणा सरकार के मंत्री बनवारी लाल का किसानों ने विरोध किया।

पंचायत में सभी ने कहा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को किसानों के बीच तब तक नहीं आना चाहिए जब तक वह किसानों के समर्थन में इस्तीफा नहीं दे देते। इस मौके पर किसान नेता जगन डागर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला किसानों का वोट लेकर व्यापारियों की पार्टी भाजपा का साथ दे रहे हैं। इसके कारण प्रदेश का किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES