इम्तिहान नजदीक:कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं व 11वीं की डेट शीट जारी; परीक्षाओं को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किए जरूरी निर्देशइस बार कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियां ने ज्यादातर ऑनलाइन ही पढ़ाई की
अध्यापकों ने जब से स्कूल खुले हैं, तब से नए सिलेबस अनुसार ही तैयारी कराई
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा पहली से आठवीं और 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू हो जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियां ने ज्यादातर ऑनलाइन ही पढ़ाई की है। ऐसे में पाठ्यक्रमों में भी कटौती की गई है। साथ ही अध्यापकों ने जब से स्कूल खुले हैं, तब से नए सिलेबस अनुसार ही तैयारी कराई है।
9वीं का शेड्यूल
कक्षा 9वीं की परीक्षा 26 मार्च को सोशल साइंस, 27 मार्च को हिंदी, 31 मार्च को अंग्रेजी, 2 अप्रैल को मैथमेटिक्स, 5 अप्रैल को साइंस, 7 अप्रैल को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, 8 अप्रैल को पंजाबी की परीक्षा होगी।
कक्षा पहली से 8वीं तक के ऑनलाइन होंगे एग्जाम
जारी निर्देशों में कक्षा पहली से 8वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। 26 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी।
कक्षा पहली तथा दूसरी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अध्यापक अपने स्तर पर विद्यालय में 30 अंकों का मौखिक ऑफलाइन टेस्ट होगा। इसके लिए विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावकों की लिखित स्वीकृति अनिवार्य होगी। जिनकी स्वीकृति प्राप्त नहीं होती, अध्यापक उनका मौखिक टेस्ट दूरभाष के माध्यम से लेंगे।
कक्षा तीसरी से 8वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं अवसर एप के माध्यम से ऑनलाइन होंगी। इनके प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में डेट शीट अनुसार एप पर सुबह 5 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
प्रत्येक विषय के लिए 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए जाते हैं तो विद्यार्थी द्वारा पेपर सबमिट नहीं किया जा सकेगा।
कक्षा तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए अवसर एप पर परीक्षा देने से पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अवसर एप को अपडेट करना अनिवार्य है, अन्यथा वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
कक्षा छठी से 8वीं के जो विषय जैसे संस्कृत, उर्दू व ड्राइंग डेट शीट में वर्णित नहीं है, उनकी परीक्षा अध्यापक अपने स्तर पर ऑनलाइन ले सकते हैं। वाट्सएप या जूम इत्यादि एप का प्रयोग कर सकते हैं।
11वीं कक्षा का शेड्यूल
कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेंगी। पहले दिन 26 मार्च को अंग्रेजी(कोर, इलेक्टिव), 27 मार्च को होम साइंस, 30 मार्च को केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 31 मार्च को हिंदी(कोर, इलेक्टिव), 1 अप्रैल को फाइन आर्ट्स ऑल ऑप्सन, 2 अप्रैल को मैथमैटिक्स, 3 अप्रैल को इतिहास, बायोलॉजी, 5 अप्रैल को फिजिक्स, इकोनोमिक्स, 6 अप्रैल को राजनीति विज्ञान, 7 अप्रैल को ज्योग्राफी, 8 अप्रैल को म्यूजिक हिंदुस्तानी(ऑल ऑप्सन), फिलॉसफी, बिजनेस स्टेडिज, 9 अप्रैल को एग्रीकल्चर, साइकोलॉजी, 12 अप्रैल को पंजाबी, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, उर्दू, बायो टेक्नोलॉजी, 13 अप्रैल को सोशियोलॉजी, इंटरप्रेंयोरशिप, कंप्यूटर साइंस, 15 अप्रैल को रिेटेल, सिक्योरिटी व अन्य और 16 अप्रैल को मिलिट्री साइंस की परीक्षा होगी।