FIAFअवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय बने अमिताभ बच्चन,फोटो शेयर कर बोले-बहुत सम्मानितमहसूसकररहा हूं
March 20, 2021
जॉनी डेप के वकील बोले – एम्बर हर्ड ने डिवोर्स सेटलमेंट में मिले 7 मिलियन डॉलर दान में नहीं दिए
March 20, 2021

अलका याग्निक का 55 वां बर्थडे:जब गाना रिकॉर्ड कर रहीं अलका को घूरे जा रहे थे आमिर खान,

अलका याग्निक का 55 वां बर्थडे:जब गाना रिकॉर्ड कर रहीं अलका को घूरे जा रहे थे आमिर खान, सिंगर ने निकलवा दिया था स्टूडियो से बाहरकई फिल्मों में सुपरहिट सॉन्ग्स गाने वाली सिंगर अलका याग्निक 55 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 20 मार्च, 1966 को कोलकाता में हुआ था। मशहूर गायिका अलका याग्निक से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। जिसे वह खुद भी याद करके खूब हंसती हैं।जब एक लड़के की वजह से गुस्से में आ गईं अलका
80 और 90 के दशक की मशहूर गायिका अलका याग्निक को ‘कयामत से कयामत तक’ में जूही चावला के लिए गाना गाना था। उस दौर में अलका तेजाब के गाने गाकर काफी मशहूर हो चुकी थी और हर संगीतकार उनसे जुड़ना चाहता था। सॉन्ग रिकॉर्डिंग के दौरान जब अलका गाना गा रही थी, तभी एक लड़का उनके सामने आकर बैठ गया। ये लड़का अलका को गाना की रिकॉर्डिंग के दौरान घूर-घूर के देख रहा था, जिससे वो काफी असहज हो रही थीं। काफी सब्र करने के बाद आखिरकार अलका ने गुस्से में लड़के को रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर जाने का हुक्म सुना दिया। वो लड़का चुपचाप स्टूडियो से भाग खड़ा हुआ।
कौन था ये लड़का ?
रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद नासिर हुसैन ने अलका याग्निक को फिल्म की स्टारकास्ट से मिलने का ऑफर दिया। इस स्टारकास्ट में जूही चावला, आमिर खान भी शामिल थे। चूंकि ये जोड़ी नई थी, इसलिए अलका इनके चेहरे नहीं जानती थीं। जूही चावला और अलका की पहली मुलाकात भी इसी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी। लेकिन जब आमिर खान का नंबर आया तो अलका उन्हें पहचान गईं। दरअसल, उन्होंने जिस लड़के को स्टूडियो से भगाया था, वो आमिर खान ही थे।

बाद में अलका ने हंसते हुए आमिर को सॉरी कहा। जिसके जवाब में आमिर ने ओके कहकर मामले रफा-दफा कर दिया।अलका ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाया था और कहा था कि जब भी वह आमिर से मिलती हैं, इस घटना को याद करके खूब हंसती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES