18 मार्च गुरूवार को गुरूग्राम की जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ मण्डल प्रवास के अपने दौरे पर मानेसर मण्डल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने पार्टी के पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला अध्यक्षा ने कहा- कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। संगठन को और मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत है। भाजपा में हमेशा कार्यकर्ता को ही महत्व दिया जाता है, जबकि अन्य दलों मे परिवारवाद है। जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ ने कार्यकर्ताओं और सरकार में सामंजस्य बिठाने की बात कही। साथ ही उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का सीधा संदेश भी दिया। कई घंटों तक चली इस बैठक में कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच लगातार समन्वय किस तरह से बैठाना है, इस पर चर्चा की गई। बैठक के बाद जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ ने संघ परिवार के घर पर चाय और पूर्व मण्डल अध्यक्ष के घर पर खाना खाया। साथ ही विचार परिवार के अधिकारियों के संग बैठना भी हुआ। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए गार्गी कक्कड़ ने कहा कि भाजपा का पहला ध्येय है कि पार्टी का कार्यकर्ता समाज की सेवा करें। उन्होंने कहा कि पीपीपी यानि परिवार पहचान पत्र के बारे में अफवाह उड़ाई जा रही है कि इसे नही बनवाना चाहिए, इसको लेकर भी लोगों को जगरूक करने का काम हम कर रहें हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसे भी ध्यान में रखा जाएगा। सरकार की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचे इस संबंध में आज कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया है। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडौली, जिला उपाध्यक्ष सोनाली मित्रा, सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र चौहान, विधानसभा प्रभारी प्रवीण चंद्रा, मंडल प्रभारी जगदीश संभवत, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, मंडल महामंत्री डॉ एके शर्मा व नरेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह व रविंद्र सिंह, नाजिया, पंकज, मुकेश, सुधांशु, अशोक कुमार, राजबीर, बलवीर मास्टर, डॉ धर्मेंद्र, सुरेंद्र, यशवीर यादव, अजीत यादव, मोहित, सम्राट, सोनू, जयपाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।