एक्सपेंसिव वैनिटी वैन चर्चा में:टॉलीवुड स्टार महेश बाबू की 8 करोड़ की वैनिटी वैन
March 19, 2021
साउथ की अला वैकुठपुरमलो के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन
March 19, 2021

शो में बतौर जज नजर आया करते थे अनु मलिक,अब गेस्ट बनकर दिया कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया को गाने का

इंडियन आइडल 12:शो में बतौर जज नजर आया करते थे अनु मलिक, अब गेस्ट बनकर दिया कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया को गाने का ऑफरम्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने हाल ही में रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया है। शो के इस एपिसोड में अनु मालिक के साथ 90 के दशक के सुर सम्राट उदित नारायण और गीतकार समीर भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान, तीनों अपनी नसीहतों और संगीत के ज्ञान से टॉप 10 कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते नजर आए। इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट के टैलेंट को भी इन सिंगर्स ने खूब सरहाया। कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया की आवाज से अनु मलिक इतने ज्यादा इंप्रेस हुए की उन्होंने उसी वक्त सिंगर को एक गाने का ऑफर दे दिया।

सेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस सीजन की कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया ने हमेशा इंडियन आइडल के सेट पर अपनी आवाज का जादू चलाया है। इस बार भी जब उन्होंने ‘दिल को हजार बार रोका’ और ‘क्रेजी किया रे’ जैसे गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी, तो अनु मलिक भी हैरान रह गए। इसके बाद जो हुआ, वो म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत कम ही देखने को मिलता है, जहां एक म्यूजिक कंपोजर सिंगर के पास गए और उनसे अपने लिए गाने को कहा।”भविष्य में आपको एक गाना ऑफर करना चाहूंगा
शूटिंग के दौरान अनु मलिक ने शन्मुख प्रिया से कहा, “आप एक शानदार परफॉर्मर हैं। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे आपको लाइव सुनने का मौका मिला। मैं आने वाले भविष्य में आपको एक गाना ऑफर करना चाहूंगा। आप जैसे टैलेंट को और ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहिए।” बता दें कि, 2019 में अनु मलिक ‘इंडियन आइडल’ में बतौर जज नजर आया करते थे। हालांकि, उनपर मीटू का आरोप लगने पर हिमेश रेशमिया ने उन्हें शो में रिप्लेस कर दिया था। तब अनु मलिक पर सिंगर सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES