इंवेस्टमेंट में मदद के लिए टेक्नोलॉजी:चीन में निवेश सलाह के लिए पॉपुलर हो रही रोबो
March 19, 2021
कल मानेसर मंडल के सचिव ने अपनी 70वर्षीय माता कमला देवी को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया
March 20, 2021

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:​​​​​​​सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार भारतीय टीम में मौका

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:​​​​​​​सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार भारतीय टीम में मौका, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी टीम मेंभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टी-20 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को भी 18 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 23 मार्च से पुणे में खेली जानी है।

टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर।

सूर्यकुमार को शानदार टी-20 डेब्यू का इनाम मिला
सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टी-20 पारी में फिफ्टी लगाकर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े। उनकी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 8 रनों से हराया और 5 मैच की सीरीज में 2-2 की बराबरी की। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

क्रुणाल ने विजय हजारे में 2 सेंचुरी लगाई थी
बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल टी-20 में भारत के लिए खेल चुके हैं। उन्हें 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। क्रुणाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 2 नाबाद सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई थी।

प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए
कर्नाटक के प्रसिद्ध ने विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए थे। पिछले कुछ समय से वह भारतीय डॉमेस्टिक सर्किट में बेहतरीन पेसर्स में से एक रहे हैं। उनकी खासियत है कि वे 145 प्लस की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। IPL में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।

7 महीने बाद भुवनेश्वर की वापसी
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वनडे सीरीज में 7 महीने बाद वापसी हुई है। भुवनेश्वर फिलहाल टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्विंस ओवल में खेला था।

जडेजा-बुमराह को आराम
उंगली फ्रैक्चर के बाद प्रैक्टिस शुरू करने वाले रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। उन्हें अभी अपनी फिटनेस साबित करनी है। वहीं, हाल ही में शादी के बंधन के बंधने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES