IIT थर्ड ईयर का स्टूडेंट 22 की उम्र में तीन एडटेक स्टार्टअप चला रहा है, 22 करोड़ का टर्नओवर है
March 19, 2021
MP में किसान आंदोलन के पंडाल में शादी:रीवा के किसानों ने बेटे-बेटी की शादी की,
March 19, 2021

बंगाल में प्रत्याशी तय, अब चुनाव की तैयारी:BJP ने 157 उम्मीदवारों का ऐलान किया

बंगाल में प्रत्याशी तय, अब चुनाव की तैयारी:BJP ने 157 उम्मीदवारों का ऐलान किया; मुकुल रॉय, उनके बेटे और वैशाली डालमिया को भी टिकटपश्चिम बंगाल चुनाव के लिए BJP ने गुरुवार को 157 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। पहले 148 और फिर कुछ देर बाद 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। इनमें 8 मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं। इससे पहले आई सभी लिस्ट में किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया था। BJP अब तक 289 उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर चुकी है।

लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार भी विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय कृष्णा नगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे शुभ्रांग्शु रॉय को भी टिकट दिया गया है। BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को पार्टी ने हाबरा से प्रत्याशी बनाया है।

बंगाल में अब तक 5 सांसदों को विधायकी का टिकट
BJP ने अब तक एक केंद्रीय मंत्री सहित 5 मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। इस बार भी नामचीन हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। हरिनघटा सीट से फोक आर्टिस्ट आशिम सरकार और पूरबस्थली उत्तर से साइंटिस्ट गोबर्धन दास को टिकट मिला है। मशहूर अभिनेत्री पोरनो मैत्र को बारानगर से प्रत्याशी बनाया गया है।

इन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
गोलपोखर से गुलाम सरवार, चोपड़ा से मोहम्मद शाहीन अख्तर, हरिशचंद्रपुर से मोहम्मद मतीउर रहमान, भागवांगोला से महबूब आलम, सुजापुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन, डोमकल से रूबिया खातून, सागरदिघी से माफुजा खातून, रानीनगर से मासूहारा खातून को टिकट मिला है।पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट
BJP ने पहली लिस्ट में 57 नामों का ऐलान किया था। इसमें सबसे बड़ा नाम शुभेंदु अधिकारी का था। उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारा गया है। 57 नामों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार शामिल नहीं था। लिस्ट आने से एक दिन पहले पार्टी ज्वॉइन करने वाले तन्मय घोष को विष्णुपुर से उम्मीदवार बनाया गया था। इस लिस्ट में 12 SC, 7 ST उम्मीदवारों के नाम भी थे।

दूसरी लिस्ट में 63 नाम
पार्टी ने 14 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित 63 नाम थे। आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट मिला। अभिनेत्री और हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से, राज्यसभा सांसद स्वप्नदास गुप्ता को तारकेश्वर और कूच बिहार से सांसद निशिथ प्रमाणिक को डिंहाटा से उम्मीदवार बनाया गया। प्रमाणिक डिंहाटा के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा ने अर्थशास्त्री और पूर्व चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार से प्रत्याशी बनाया है।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES