दुष्कर्म पीड़िता ने की खुदकुशी: हिसार में केस दर्ज कराने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुआ आरोपी,
March 19, 2021
पानीपत का मौसम:सुबह खिली तेज धूप, शुक्रवार रात से मौसम बदलने और शनिवार को बारिश के आसार
March 19, 2021

पानीपत में नौकरी के सपने दिखाकर लूटा:नगर पालिका में जॉब के लिए 20हजाररुपए लेकर युवक को बुलाया

पानीपत में नौकरी के सपने दिखाकर लूटा:नगर पालिका में जॉब के लिए 20 हजार रुपए लेकर युवक को बुलाया, फिर तीन बदमाशों ने चाकू लगाकर लूट लियाकढ़ी-चावल की रेहड़ी लगाता है पीड़ित, आरोपी ने पुलिस की वर्दी में अपने फोटो दिखाकर जमाया विश्वास, केस दर्ज
बदमाश ने पुलिस की वर्दी में अपने फोटो दिखाकर कढ़ी-चावल की रेहड़ी लगाने वाले युवक को विश्वास मे लिया और घरौंड़ा नगर पालिका में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। बदमाश ने युवक को नौकरी लगवाने के लिए 20 हजार रुपए लेकर बुलाया। युवक पहुंचा तो बदमाश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल युवक की गर्दन पर चाकू लगाया और नकदी लूट ली। लूटपाट के बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पीड़ित ने एक नामजद व अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सेक्टर-29 थाना में केस दर्ज कराया है।

मूलरूप से करनाल जिले के गांव चोरा माजरा निवासी हनीफ ने बताया कि वह विकास नगर में किराये पर रहता है और सिवाह के पास कढ़ी-चावल की रेहड़ी लगाता है। एक युवक उसके पास खाना खाने आने लगा। युवक ने अपना नाम विकास बताया और कहा कि वह पुलिस में है। युवक ने विश्वास दिलाने के लिए पुलिस की वर्दी में अपने फोटो भी दिखाए। आरोपी ने हनीफ को घरौड़ा नगर पालिका में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। नौकरी की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की।

हनीफ ने बताया कि गुरुवार को विकास का फोन आया और बोला की नौकरी के लिए फाइल तैयार करानी है, जिसमें उसके साइन की जरूरत है और रुपए भी चाहिए। हनीफ 20 हजार रुपए लेकर विकास के कहने पर पानीपत के सिवाह में पीर के पास आ गया। वहां से विकास उसे बाइक पर बैठा कर संजय गांधी अस्पताल के पास ले गया। जहां विकास के दो साथी पहले से ही मौजूद थे। एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी गर्दन पर चाकू लगाकर जेब से 20 हजार रुपए लूट लिये। लूट के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर सोनीपत की तरफ भाग निकले।

3% ब्याज पर लिये थे रुपए
हनीफ ने बताया कि उसके पास रुपए नहीं थे। नौकरी के लिए उसने गांव से ही 20 हजार रुपए 3% के ब्याज पर लिये, सोचा नौकरी लगने के बाद उतार दूंगा। अब नौकरी तो लगेगी नहीं, ब्याज के रुपए और भरने पड़ेंगे।

फोन छीनकर फोटो भी डिलीट किया

हनीफ के मोबाइल पर विकास के पुलिस की वर्दी पहने हुए और उसकी बाइक के फोटो थे। लूटपाट के बाद विकास ने हनीफ का मोबाइल छीन कर उसमें से अपने और बाइक के फोटो डिलीट कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES