दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट:नासा ने 1.35 लाख करोड़ में तैयार किया, इसके जरिए सिंगल ट्रिप में चंद्रमा पर पहुंचा जा सकेगानासा का 1.35 लाख करोड़ रुपए की लागत वाला स्पेस लॉन्च सिस्टम राॅकेट (मेगारॉकेट) नवंबर में लॉन्च होने वाला है। उससे पहले इसकी कोर स्टेज की टेस्टिंग हो रही है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी 8 मिनट के लिए इसके चारों आरएस-25 इंजन को चालू कर रही है।
यह टेस्टिंग मिसीसिपी स्टेट में स्टेनिस स्पेस सेंटर में हो रही है। इससे पहले यह टेस्टिंग अलग-अलग कारणों से टाली गई थी। दरअसल, नासा बगैर इंसान के चंद्रमा पर जाने की तैयारी कर रहा है। इस मिशन का नाम आर्टेमिस है। भविष्य में इसके जरिए सिंगल ट्रिप में अंतरिक्षयात्रियों को चंद्रमा पर पहुंचाया जा सकेगा। यह नासा का दुनिया का सबसे ताकतवर राॅकेट सिस्टम है।