कार्यक्रमाें का आयाेजन:27 से 30 मार्च तक हाेली महाेत्सव, कहीं फूलाें से खेली जाएगी हाेली; ताे कहीं कलाकार करेंगे भजनाें का गुणगानकृष्ण लीला क्लब निकालेगा खाटू वाले की निशान यात्रा, शाेभायात्रा के लिए रूड़की से मंगवाए 4 रथ
30 मार्च काे श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान यात्रा निकाली जाएगी
29 मार्च काे हाेली पर क्लब व संस्थाएं कार्यक्रमाें का आयाेजन करेंगी। शहर में कहीं शाेभायात्रा निकाली जाएगी, कहीं फूलाें की हाेली खेली जाएगी ताे कहीं जागरण कराए जाएंगे। कृष्ण लीला क्लब फाल्गुन के उपलक्ष्य में हाेली महाेत्सव का आयाेजन करेगा। इसमें 30 मार्च काे श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान यात्रा निकाली जाएगी। क्लब प्रधान नीटू अराेड़ा ने बताया कि 30 मार्च काे भव्य शाेभायात्रा निकाली जाएगी जाे पल्लेदार माेहल्ले से शुरू हाेकर मुख्य बाजाराें में जाएगी और वापस माेहल्ले में पहुंचेगी।
शाेभायात्रा के लिए रूड़की से 4 रथ मंगवाए गए हैं। इसमें मेहंदीपुर, सालासर बाबा, खाटू श्याम व राधा कृष्ण की जाेड़ी का अलाैकिक शृंगार आकर्षण हाेंगे। पटियाला से खास बाबा का शीश मंगवाया गया है और राधा-कृष्ण का स्वरूप शाहाबाद से मंगवाया जा रहा है। दिल्ली से मंगवाए जा रहे फूलाें से खाटू बाबा का शृंगार हाेगा। निशान यात्रा में खाटू श्याम से ही निशान मंगवाए जा रहे हैं। शाेभायात्रा में लड्डू गाेपाल के हिंडौले भी निकाले जा रहे हैं। ये हिंडोले हाथी खाना मंदिर और अनाज मंदिर से आएंगे। इस यात्रा के दाैरान फूलाें की हाेली खेली जाएगी। इसके लिए एक क्विंटल फूल मंगवाए जा रहे हैं। पूरी यात्रा में भजनाें का गुणगान करने के लिए पहली बार इस्कान प्रचार समिति की कीर्तन मंडली भी आ रही है। यात्रा के समापन पर पल्लेदार माेहल्ले में भंडारा लगाया जाएगा। क्लब प्रधान नीटू अराेड़ा, सदस्य विशाल गुप्ता, दिगम्बर, साेनू मक्कड़, विंकी नागपाल, शैंकी मक्कड़, बबलू अराेड़ा, टाेनी अराेड़ा, साेनू अराेड़ा, रवि कालड़ा, गगनदीप कालड़ा, संदीप, साहिल अराेड़ा, सतीश खुल्लर, गाेल्डी है।
झांवरिया वाले मंदिर में 28 काे हाेली महाेत्सव
28 मार्च काे झांवरिया वाले मंदिर अम्बाला सिटी में हाेली महाेत्सव मनाया जाएगा। मां ज्वाला जागरण पंथ सेवा संघ साेसाइटी हर महीने के अंतिम रविवार काे मासिक भजन कीर्तन कराती है। साेसाइटी प्रधान मास्टर आशु छबीला ने बताया 28 मार्च काे महीने के अंतिम रविवार काे हाेली महाेत्सव के उपलक्ष्य में दाेपहर काे कार्यक्रम का आयाेजन किया जा रहा है।
युवा क्लब जागरण समिति का संकीर्तन 29 काे
युवा क्लब जागरण समिति हाेली की उमंग श्याम बाबा के संग संकीर्तन का आयाेजन करेगी। कार्यक्रम कैंट की अनाज मंडी में 29 मार्च काे शाम 7 बजे हाेगा। इस भजन संकीर्तन में दिल्ली से कलाकार बबलू भाई और जयपुर से आयुष साेमानी भगवान का गुणगान करेंगे।
बांके बिहारी सेवा समिति का श्री श्याम वार्षिक महाेत्सव 27 काे
श्री बांके बिहारी सेवा समिति श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर अम्बाला सिटी में श्री श्याम वार्षिक महाेत्सव व भंडारे का आयाेजन करेगी। 27 मार्च काे शाम 6 बजे कलाकार कपिल अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, मुकेश दरबार, बबलू म्यूजिकल ग्रुप, संजय पारिख बाबा के भजनाें का गुणगान करेंगे।
पुराने सिविल अस्पताल के सामने श्री राधे श्याम मंदिर में हाेली कार्यक्रम 28 काे
28 मार्च काे शाम 4:30 से 7:30 बजे तक पुराने सिविल हाॅस्पिटल के सामने श्री राधे श्याम मंदिर में हाेली कार्यक्रम का आयाेजन किया जा रहा है। दीपक सिंधी और राजेश सप्रा भजन गाएंगे।