IT रेड विवाद से उबरे डायरेक्टर विकास बहल, 29 मार्च से अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना
March 19, 2021
उर्वशी रौतेला तो क्या फिट रहने के लिए 3000 रुपए लीटर का पानी पीती है एक्ट्रेस
March 19, 2021

कपिल शर्मा के शो की वापसी में हुई देरी, चैनल अब जुलाई में शो को री-लॉन्च करने की प्लानिंग में जुटात

द कपिल शर्मा शो:कपिल शर्मा के शो की वापसी में हुई देरी, चैनल अब जुलाई में शो को री-लॉन्च करने की प्लानिंग में जुटातकरीबन डेढ़ महीने पहले कपिल शर्मा का टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ एयर हुआ था। सूत्रों की माने तो शुरूआत में शो के मेकर्स सिर्फ 2 महीने का ब्रेक लेकर फिर से लौटना चाहते थे। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामले ने उनके इस प्लान पर पानी फेर दिया है।

जुलाई महीने में शो की वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं मेकर्स
शो के करीबी सूत्र बताते हैं, “जिस वक्त चैनल ने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया था, तब वे सिर्फ 2 महीने के लिए ये ब्रेक चाहते थे। उस दौरान, कपिल अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे और साथ ही उनकी पत्नी गिन्नी चतराथ भी प्रेग्नेंट थी। कपिल के पर्सनल और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को ध्यान में रखकर चैनल ने उन्हें 2 महीने का ब्रेक लेकर मार्च महीने में शो पर फिर से वापसी करने को कहा था। हालांकि अब तक इस प्लान पर कोई काम काम शुरू नहीं हुआ है। चैनल अब मार्च की बजाए जुलाई महीने में शो की वापसी करने के बारे में सोच रहे हैं।”

31 जनवरी को टेलीकास्ट हुआ था शो का आखिरी एपिसोड
सूत्र ने आगे बताया, “कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखकर सरकार कई नए गाइडलाइन बना रही है। ऐसे में कुछ महीनों तक शो में लाइव ऑडियंस आने की भी कोई संभावना नहीं है। फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही हैं, इसलिए बॉलीवुड एक्टर्स किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो पर नहीं आ रहे हैं। जब तक हालत नार्मल नहीं हो जाते, मेकर्स इस पर काम शुरू नहीं करेंगे।” बता दें कि, ‘द कपिल शर्मा शो’ का आखिरी एपिसोड 31 जनवरी 2021 को टेलीकास्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES