कपिल शर्मा के शो की वापसी में हुई देरी, चैनल अब जुलाई में शो को री-लॉन्च करने की प्लानिंग में जुटात
March 19, 2021
एक्सपेंसिव वैनिटी वैन चर्चा में:टॉलीवुड स्टार महेश बाबू की 8 करोड़ की वैनिटी वैन
March 19, 2021

उर्वशी रौतेला तो क्या फिट रहने के लिए 3000 रुपए लीटर का पानी पीती है एक्ट्रेस

उर्वशी रौतेला की पानी की बोतल ने खींचा ध्यान:तो क्या फिट रहने के लिए 3000 रुपए लीटर का पानी पीती है एक्ट्रेस? हाथ में दिखी ब्लैक वॉटर की बोतलएक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। इस दौरान उनसे ज्यादा ध्यान उनके हाथ में नजर आ रही ब्लैक लिक्विड फिल्ड वॉटर बोतल ने खींचा था। रिपोर्ट्स की मानें इस पानी की कीमत करीब 3000-4000 रुपए प्रति लीटर होती है। कहा जा रहा है कि उर्वशी खुद को फिट रखने के लिए यह ब्लैक वॉटर पीती हैं। बताया जा रहा है कि यही पानी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पीते हैं।

क्या है ब्लैक वॉटर की खासियत

उर्वशी रौतेला के हाथ में जो पानी की बोतल देखी गई, उसमें नेचुरल एल्कलाइन वॉटर होता है। यह पानी हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। ब्लैक वॉटर की पीएच वैल्यू काफी हाई होती है। कोविड-19 के दौरान विराट कोहली समेत कई अन्य सेलेब्स ने ब्लैक वॉटर लेना शुरू कर दिया था, ताकि इम्युनिटी बढ़ा सकें और फिट रह सकें।

फिलहाल क्या कर रहीं हैं उर्वशी?

उर्वशी इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके डायरेक्टर नीरज पाठक हैं। सीरीज में वे रणदीप हुड्डा के अपोजिट नजर आएंगी। इस वेब सीरीज के अलावा उर्वशी इजिप्टियन सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ बायलिंगुअल फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में काम कर रही हैं। वे अमिल फिल्म ‘थिरुट्टू पायले 2’ की हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES