भात-भात कहते हुए मरने वाली संतोषी का केस SC में:सीजेआई बोले-देश में 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द,
March 18, 2021
शतरंज के शौकीनों के लिए यहां बिछती है बिसात:कोलकाता के गरियाहाट फ्लाईओवर के नीचे
March 18, 2021

MNMपार्टी केकोषाध्यक्षकेयहां छापा कमल हासन की पार्टी के काेषाध्यक्ष के ठिकानाें पर ईडी की रेड

MNM पार्टी के कोषाध्यक्ष के यहां ईडी का छापा:कमल हासन की पार्टी के काेषाध्यक्ष के ठिकानाें पर ईडी की रेड, 8 करोड़ कैश और 400 करोड़ की अघोषित आय मिलीचुनावी राज्य तमिलनाडु में ईडी ने बुधवार काे कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैय्यम के काेषाध्यक्ष ए चंद्रशेखर सहित कई विपक्षी नेताओं के ठिकानाें पर छापे मारे। चंद्रशेखर के घर पर छापे में आठ कराेड़ रुपए नकद मिले हैं। उनके मदुरै और तिरुपुर में दफ्तराें पर भी ईडी टीम पहुंची।

आयकर अमले ने तमिलनाडु के 5 शहरों में 20 ठिकानाें पर छापाें में 400 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता किया है। 11 मार्च से तमिलनाडु के कोयंबटूर, सेलम, विरुधुनगर और थेनी में कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान कृषि वस्तुओं की खरीद-फरोख्त की आड़ में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 100 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जमा होने की जानकारी मिली है।

इसके अलावा विदेशी संस्था से डिबेंचर के माध्यम से पर्सनल खातों में 150 करोड़ रुपए जमा करने, मसाले आयात के जरिए 25 करोड़ रुपए अर्जित करने, चेन्नई व अन्य शहरों में सर्किल रेट से कम कीमतों पर संपत्तियां खरीदने का भी खुलासा हुआ है। इनका आईटी रिटर्न में जिक्र नहीं किया गया था। छापाें में 50 लाख रुपए की नकदी, तीन करोड़ रुपए की ज्वैलरी, 25 से अधिक लक्जरी कारें जब्त की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES