भाजपा मुख्यालय में टिकट पर मंथन:BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, बंगाल के बाकी बचे चार फेज के प्रत्याशियों की दो दिन में होगी घोषणापश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की एक बार फिर बुधवार को बैठक हुई। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। बैठक में बंगाल के पांचवें और छठे फेज की 88 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया।
बैठक से निकलकर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाकी चार फेज की सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय हो चुका है। इसकी घोषणा पार्टी हाईकमान द्वारा एक-दो दिन में की जाएगी। भाजपा ने अभी बंगाल के चार फेज के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। अभी चार फेज की सूची आना बाकी है।बैठक के बीच चार नामों की घोषणा
भाजपा ने बैठक के दौरान बंगाल के चार सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने इन नामों की घोषणा की। लिस्ट में बरूईपुर पूर्व से चंदन मंडल, फाल्टा से बिधान परूई, उलबेरिया दक्षिण से पापिया अधिकारी और जगतबल्लभपुर से अनुपम घोष का नाम शामिल है।दो बार हो चुकी है चुनाव समिति की बैठक
इससे पहले भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसमें बंगाल के चार फेज की सीटों और असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी की सीटों पर प्रत्याशी तय किए जा चुके हैं। पार्टी ने रविवार को हुई मीटिंग में बंगाल के तीसरे चरण की 31 में से 27 और चौथे चरण की 44 में से 36 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।