घरेलू क्रिकेट पर कोरोना का असर:BCCI ने सभी एज-ग्रुप टूर्नामेंट्स को सस्पेंड किया, IPL के बाद कराए जा सकते हैं यह गेम्सदेश में बढ़ रहे लगातार कोरोना मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू टूर्नामेंट्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने सभी एज-ग्रुप के क्रिकेट टूर्नामेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। यह जानकारी BCCI सचिव जय शाह ने दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि IPL के बाद यह टूर्नामेंट कराने पर विचार किया जाएगा।
घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी मई-जून में होना था। इसको लेकर जय शाह ने कहा कि इस दौरान कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी हैं। साथ ही कुछ राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह स्थिति एज-ग्रुप के टूर्नामेंट्स कराने लायक नहीं है।
IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होगा
जय शाह ने कहा कि हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य ही सबसे जरूरी है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद एक सही विंडो तलाशी जाएगी और तब यह टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं। IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होना है।
कोरोना के बीच दो टूर्नामेंट हो चुके
कोरोना के बीच सबसे पहले फरवरी में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कराया गया था। यह टी-20 फॉर्मेट में होता है। इसके बाद हाल ही में वनडे फॉर्मेट में होने वाला विजय हजारे टूर्नामेंट भी कराया गया। दोनों ही टूर्नामेंट बायो-बबल में सफलता पूर्वक कराए गए।
इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी
देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हो चुकी है। सबसे पहले इंग्लैंड टीम ने भारत दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज खेली। यह सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 से जीती। अब दोनों टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। तीन मैच हो चुके, जिसमें इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे है।
महिला क्रिकेट भी शुरू
देश में महिला इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हुई। साउथ अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर है। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में 4 वनडे हो चुके, जिसमें अफ्रीकी टीम 3-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी वनडे 17 मार्च को होगा। इसके बाद दोनों टीमें लखनऊ में ही 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेंगी।