भारतीय कप्तान बोले- किशन को IPL में क्वालिटी बॉलर्स को खेलने से मदद मिली
March 16, 2021
3 दिनों में 34.5तक पहुंचेगा तापमान, सामान्य से अधिक तापमान के कारण समय से पहले पकेगी गेहूं की फसल
March 18, 2021

होली पर घर जाने वालों को रेलवे चला रही 4 स्पेशल ट्रेन, टाइम शेड्यूल देखकर बुकिंग कराएं

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें:होली पर घर जाने वालों को रेलवे चला रही 4 स्पेशल ट्रेन, टाइम शेड्यूल देखकर बुकिंग कराएंज्यादा जानकारी के लिए रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं
होली पर घर जाने वालों के लिए इंडियन रेलवे चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसकी अधिसूचना, टाइम शेड्यूल और रूट जारी हो गया है। जो लोग घर जाना चाहते हैं वे बुकिंग कर सकते हैं। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि डीगढ़-गोरखपुर, बठिंडा-वाराणसी, नंगलडैम-लखनऊ और श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, ये चार ट्रेन संचालित की जा रही हैं। ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। टाइमिंग और रूट रेलवे की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

पहली ट्रेन, बठिंडा से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04998 बठिंडा रेलवे स्टेशन से 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर रात 1 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04997 रात 9.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे अंबाला छावनी और शाम 4.50 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।

दूसरी ट्रेन, चंडीगढ़ से गोरखपुर

ट्रेन नंबर 04924 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 18 और 25 मार्च को चलेगी। ट्रेन रात 11.20 बजे चलकर 12.10 बजे छावनी जंक्शन और शाम 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04923 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 19 और 26 मार्च को चलेगी। गोरखपुर से ट्रेन रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.40 बजे अंबाला और दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा व बस्ती में ठहरेगी।

तीसरी ट्रेन, वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04608 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार 21 से 28 मार्च तक चलेगी। ट्रेन शाम 6.45 बजे रवाना होकर सुबह 4.20 बजे अंबाला छावनी और रात 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04609 वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार 23 से 29 मार्च तक चलेगी। वाराणसी से ट्रेन सुबह 6.35 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे अंबाला छावनी और सुबह 9.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।

चौथी ट्रेन, नंगलडैम से लखनऊ

ट्रेन नंबर 04510 नंगलडैम रेलवे स्टेशन से 22 व 29 मार्च को रवाना होगी। ट्रेन रात 11.45 बजे रवाना होकर तड़के 2.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04509 लखनऊ रेलवे स्टेशन से 23 व 30 मार्च को चलेगी। ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना होकर सुबह 7.55 बजे अंबाला छावनी और दोपहर 1 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। ट्रेन रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES