पारस धीमान की हत्या में 6 की तलाश जारी; रिमांड के दौरान पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाएगी
March 18, 2021
आज से 19 दिन की नहरबंदी शुरू:शहर के जलघरों में 8 दिन की सप्लाई का ही पानी बचा,
March 18, 2021

साइंस स्टूडेंट्स को सुविधा:विज्ञान स्टूडेंट्स को स्कूल आने-जाने के लिए मिलेगा किराया,

साइंस स्टूडेंट्स को सुविधा:विज्ञान स्टूडेंट्स को स्कूल आने-जाने के लिए मिलेगा किराया, निदेशक ने मांगा ब्यौराराजकीय स्कूलों में विज्ञान विषय के नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को मिलेगी सुविधा
निदेशक की ओर से सभी डीईओ को लेटर भेज कर स्टूडेंट्स का ब्यौरा मांगा गया
सरकारी स्कूलों में विज्ञान संकाय की पढ़ाई करने वाले नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग स्कूल आने-जाने को किराया देगा। पहले इस योजना में केवल छात्राओं को शामिल किया गया था। अब योजना में संशोधन कर सभी स्टूडेंट्स के लिए योजना लागू की है। निदेशक की ओर से सभी डीईओ को लेटर भेज कर स्टूडेंट्स का ब्यौरा मांगा गया है। डीईओ नमिता कौशिक का कहना है कि लेटर मिला है। इसके अनुसार डाटा एकत्रित किया जा रहा है। सभी विज्ञान संकाय से संबंधित स्कूलों से इसकी जानकारी मांगी गई है।

परिवहन सुरक्षा योजना में मुफ्त परिवहन की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए विभाग की आरे से विज्ञान विषय की पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों प्रति किलोमीटर की दर से किराया दिया जाएगा। स्टूडेंट्स में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर सरकार के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने पहल की है। जिले में 30 से अधिक स्कूलों में साइंस संकाय की पढ़ाई कराई जा रही है। इनमें डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थी विज्ञान विषय पढ़ रहे हैं। ग्रामीण छात्राओं को परिवहन सुरक्षा योजना के तहत घर से स्कूल आने जाने के लिए चार रुपए प्रति किलोमीटर दिए जाते हैं। विज्ञान के विद्यार्थी को भी इसी प्रकार से परिवहन सुविधा के लिए भुगतान किया जाना है। शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉक और स्कूल के अनुसार विज्ञान की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का ब्यौरा मांगा है।

इस दर से होना है किराए का भुगतान

6 किलोमीटर की दूरी पर छात्र को 4 रुपए किमी के हिसाब से 25 दिन के 600 रुपए। 8 किमी की दूरी पर एक छात्र को 4 रुपए किमी की दर से 25 दिन के 800 रुपए। 10 किमी की दूरी पर छात्र को 4 रुपए किमी के हिसाब से 25 दिन के एक हजार रुपए। 12 किमी पर छात्र को 4 रुपए किमी के हिसाब से 25 दिन के 1200 रुपए। 14 किमी दूरी पर 4 रुपए किमी के हिसाब से 25 दिन के 1400 रुपए।

शिक्षा निदेशालय ने यह मांगा है ब्यौरा

स्कूलों में विज्ञान संकाय पढ़ रहे छात्रों को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है कि इसमें छात्र संख्या के आधार पर कितने वाहन लगाए जाएंगे। अनुमानित राशि भी प्रोफार्मा अनुसार अंकित करनी है। किराए के पैसे सीधे विद्यार्थियों के खाते में डाले जाएंगे। अभिभावक, अध्यापक, विद्यालय प्रबंधन सीमित स्थानीय स्तर पर जीप, ऑटो, वैन, कार, मैक्सी कैब विद्यार्थियों के लिए बुक कर सकते हैं। वाहन का बीमा, चालक का वैध लाइसेंस, वाहन पंजीकरण जरूरी है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल बुक लगाने के साथ ही उसकी नियमित जांच की जाएगी। इसके साथ ही कक्षा 6 से 8वीं तक साइंस वर्क बुक में भी काम कराया जाएगा। इसकी देखरेख के लिए अधिकारी स्कूलों में भी निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES