रेलवे सुविधा:तिरुपति से जम्मू तक हमसफर स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से, कैंट में रुकेगी; 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेगी2985 किमी. का सफर 45 घंटे में पूरा करेगी ट्रेन, आधुनिक सुविधाओं से लेस ट्रेन चलने से यात्रियों व श्रद्धालुओं को होगा लाभ
ये प्रीमियम क्लास ट्रेन है जो अधिकतम 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेगी
रेलवे ने तिरुपति से जम्मूतवी के बीच स्पेशल साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आधुनिक सुविधाओं से लेस ये ट्रेन 6 अप्रैल को तिरुपति से जम्मूतवी तक चलेगी। वापसी में ट्रेन जम्मूतवी से तिरुपति के लिए 9 अप्रैल से चलेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन का ठहराव अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा। ट्रेन के चलने से तिरुपति व जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को फायदा होगा।
ये प्रीमियम क्लास ट्रेन है जो अधिकतम 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेगी। तिरुपति से जम्मूतवी के बीच ट्रेन 2985 किलोमीटर का सफर महज 45 घंटे में तय करेगी। ट्रेन केवल 12 स्टॉप पर ही रुकेगी। रेलवे ने ट्रेन के लिए ऑनलाइन व काउंटर रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले रेलवे द्वारा हमसफर एक्सप्रेस को ट्रेन नंबर 22705-06 चलाया जाता था, मगर लॉकडाउन के दौरान ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। अब इसे स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर चलाया जा रहा है। यात्रियों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
अप और डाउन में ट्रेन का शेड्यूल
02277 अप हमफसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल (हर मंगलवार) को तिरुपति से रात 9:10 बजे चलेगी, जो रात 2 बजे गुंतकल जंक्शन पहुंचेगी, सुबह 4 बजे रायचूर, 8:30 बजे सिकंदराबाद, 10:15 बजे काजीपेट जंक्शन, 2:15 बजे बल्हारशाह, शाम 5 बजे नागपुर, रात 11 बजे हबीबगंज, मध्य रात 2:55 बजे झांसी, सुबह 8:30 बजे दिल्ली सफदरजंग, सुबह 11:50 बजे अम्बाला कैंट, दाेपहर 1:20 बजे लुधियाना, 2:20 बजे जालंधर कैंट और शाम 6 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। 02278 डाउन हमसफर स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल (हर शुक्रवार) को जम्मूतवी से सुबह 7:20 बजे चलेगी, जो 10:50 बजे जालंधर कैंट, 11:53 बजे लुधियाना, दाेपहर 1:55 बजे अम्बाला कैंट, शाम 5 बजे दिल्ली सफदरजंग, रात 10:50 बजे झांसी, मध्य रात 2:40 बजे हबीबगंज, सुबह 8:55 बजे नागपुर, दाेपहर 12:45 बजे बल्हारशाह, दोपहर 3:58 बजे काजीपेट जंक्शन, शाम 5:40 बजे सिकंदराबाद, रात 10:50 बजे रायचूर, रात 12:48 बजे गुंतकल जंक्शन और सुबह 6:25 बजे पर तिरुपति पहुंचेगी।
ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं
सीसीटीवी, जीपीएस बेस्ट पैसेंजर इन्फार्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सुपरविजन सिस्टम हाेगा। हर बर्थ में लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट है। ट्रेन के हर केबिन में कॉफी/टी/सूप वेंडिंग मशीन और हॉट व रेफ्रिजरेटर पैंट्री के साथ ही कई और फैसिलिटी हैं। मगर कोरोना की वजह से यह सुविधा नहीं होगी।
वंदेभारत एक्सप्रेस से भी ज्यादा किराया, एसी-3 में 1100 प्रति यात्री
सुविधाएं ज्यादा होने के कारण हमसफर एक्सप्रेस का बेस फेयर अन्य ट्रेनों से ज्यादा है। अम्बाला से जम्मूतवी एसी-3 का किराया 1100 रुपए प्रति यात्री है। इसके मुकाबले वंदेभारत एक्सप्रेस के चेयरकार का किराया 990, जबकि श्री शक्ति एक्सप्रेस के एसी-3 का किराया 790 रुपए है।