मीटिंग:जिन बैंकों में आधार एनरोलमेंट मशीनें काम नहीं कर रही, वह तुरंत चालू करवाएं- डीसीलघु सचिवालय में डीसी धर्मेंद्र ने डीएलआरसी की बैठक ली, कहा- लीक से हटकर काम करेंगे
लघु सचिवालय में बुधवार को डीसी धर्मेंद्र सिंह ने डीएलआरसी की बैठक ली। उन्हाेंने कहा कि ग्रामीण विकास केंद्र व प्रदेश सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। हरियाणा के विकास में बैंकिंग संस्थाओं ने हमेशा ही महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। इसलिए सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन को सुदृढ़ बनाने के लिए वे लीक से हटकर काम करेंगे। यह एक सामाजिक दायित्व भी है। कृषि और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बैंकिंग क्षेत्र ही उभार सकता है।
इसलिए वास्तविक धरातल पर काम करते हुए किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दें। सभी लोगों को रोजगार देना वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती भले ही हो, लेकिन सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। जिन-जिन बैंकों में आधार एनरोलमेंट मशीनें काम नहीं कर रही है वे भी चालू करवाएं। डीएलआरसी की बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में दिसंबर-2020 तक कृषि और उससे संबंधित सेवाओं में 95 प्रतिशत, एमएसई में 110 प्रतिशत और दूसरे क्षेत्रों में 71 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है। 2020-21 वित्त वर्ष में 8682 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से 8457 करोड़ पैसा बैंकों द्वारा वितरित किया गया है। इसी तरह दूसरे प्राथमिक क्षेत्रों में 951 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिस पर बैंकों ने 675 करोड़ रुपए का वितरण किया है।