भात-भात कहते हुए मरने वाली संतोषी का केस SC में:सीजेआई बोले- देश में 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द, भूख से लोगों का मरना गंभीर; चार सप्ताह में जवाब दे केंद्र सरकारभात-भात कहते हुए मरने वाली संतोषी का केस SC में:सीजेआई बोले- देश में 3 करोड़ राशन कार्ड रद्द, भूख से लोगों का मरना गंभीर; चार सप्ताह में जवाब दे केंद्र सरकारसंताेषी की मां काेइली देवी, उनका मानसिक रूप से बीमार पति और दाे बच्चे पुरानी हालत मे ही मिले। परिवार काे राशन ताे मिल रहा है, लेकिन उनकी एक एकड़ जमीन पर खेती-बाड़ी नहीं हाे पाती, क्याेंकि सिंचाई की सुविधा नहीं है।वह मजदूरी करके 10 साल की बेटी चांदाे और सात साल के बेटे शंकर की परवरिश करती हैं। घर मे बूढ़ी मां और दिमागी रूप से कमजोर पति हैं। बेटी चांदो स्कूल नहीं जाना चाहती। बेटे की पढ़ाई शुरू ही नहीं हुई है। कोइली देवी ने कहा- नमक-भात का इंतजाम तो हो गया, लेकिन सरकार से जो गैस सिलेंडर मिला, उसे भरवाने के लिए पैसे नहीं हैं। घर देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक नहीं मिला।