फरीदाबाद में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन:परिवार पहचान पत्र के लिए आय सर्वे करने में ड्यूटी लगाने पर भड़के; बोले- अब स्कूल खुले तो दूसरे काम में लगाया जा रहाकोरोना के चलते सालभर बच्चों की नहीं हो पाई पढ़ाई, अब भी न हुई तो भारी नुकसान होगा
परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए परिवार की आय का सर्वे करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने जाने का विरोध शुरू हो गया है। हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्राथमिक शिक्षकों ने डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपकर शिक्षकों की ड्यूटी हटवाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान चतर सिंह ने किया। शिक्षकों का कहना है कि कोविड के चलते एक साल से सभी प्राइमरी स्कूल बंद पड़े थे। अब सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं तो कुछ बच्चे स्कूलों में आने लगे हैं। इस दौरान स्कूल में कोविड के मानकों का पालन कराना जरूरी है। ऐसे में यदि स्कूल में शिक्षक नहीं रहेंगे तो बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
शिक्षकों का कहना है कि प्राइमरी टीचर का काम बच्चों की लर्निंग मजबूत करना है। ऐसे में शिक्षकों की ड्यूटी आय सर्वे करने के लिए लगाना उचित नहीं है। शिक्षकों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।