कार्रवाई:पारस धीमान की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी; रिमांड के दौरान पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाएगीआरोपियों की पारस से खुन्नस की वजह पता लगाएगी पुलिस
सीआईए के जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इन सभी को धर दबोच लिया
गांव बीबीपुर के पारस धीमान की हत्या के चार आरोपियों को सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी 6 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस की पांच टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमन कुमार, प्रिंस, रमला और अमन कक्ड़माजरा में हाईवे पुल के नीचे खड़े हैं। यह चारों कहीं भागने की फिराक में हैं। सीआईए के जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इन सभी को धर दबोच लिया। इन चारों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की जाएगी ताकि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए जा सकें।
रिमांड के दौरान पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाएगी। पुलिस के लिए यह जानना जरूरी है कि असल में पारस की खुन्नस किसके साथ थी। क्या वजह रही कि आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि सोमवार शाम 5 बजे पारस को पुराने झगड़े को निपटाने के लिए शहजादपुर बस अड्डे पर बुलाया गया था। जहां धोखे से उसकी हत्या कर दी गई। अकेले पारस पर 10 लोगों ने हमला किया था। पारस को किसने फोन करके बस अड्डे में बुलाया था, पुलिस इसका पता लगाएगी।