फरीदाबाद में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन:परिवार पहचान पत्र के लिए सर्वे करने में ड्यूटी लगाने पर भड़के
March 18, 2021
499 साल बाद हाेली पर दुर्लभ याेग, सर्वार्थ सिद्धि याेग के साथ अमृत सिद्धि याेग में मनाई जाएगी हाेली
March 18, 2021

पानीपत में धर्म सिंह छौक्कर के 5 ठिकानों पर 28 घंटे बाद भी जारी है सर्वे,

कांग्रेस विधायक पर आयकर विभाग का शिकंजा:पानीपत में धर्म सिंह छौक्कर के 5 ठिकानों पर 28 घंटे बाद भी जारी है सर्वे, 80 अधिकारी-कर्मचारी खंगाल रहे दस्तावेजबुधवार सुबह 6:30 बजे एक साथ विधायक के पांच ठिकानों पर पहुंची थी टीम
शराब ठेके के साथ मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति की बात आ रही सामने
पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर व करीबी के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे 28 घंटे बाद भी जारी है। कई जिलों की आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह 6:30 पांचों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। विधायक के करीबी द्वारा लिये गए शराब ठेके के बिलों में अनियमित्ता, टैक्स चोरी के साथ अब मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो विधायक से पंचकूला स्थित आयकर भवन में घंटों पूछताछ की गई है।पानीपत की चारों विधानसभा सीटों में से दो पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। समालखा विधानसभा सीट से धर्म सिंह छौक्कर विधायक हैं। वैसे तो वह बीते 10 सालों ने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते हैं, लेकिन समालखा में उनका पैतृक गांव और कोठी है।

बुधवार सुबह 6:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने विधायक के पैतृक गांव वजीरपुर टिटाना, समालखा स्थित कोठी, पेट्रोल पंप, ऑफिस और करीबी रामफल के फाटक स्थित मकान पर छापेमारी की।

शराब ठेके के बिलों में गड़बड़ी व टैक्स का मामला जानकारी के अनुसार विधायक धर्म सिंह छौक्कर की पहली पत्नी के चचेरे भाई लीलू का हिसार में शराब का कोरोबार है। लीलू ने विधायक के समालखा निवासी करीबी रामफल के नाम SC कोटे से हिसार में शराब का ठेका लिया हुआ है। इस ठेके से सप्लाई माल के बिलों में गड़बड़ी व टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आयकर विभाग की टीम को शक है कि विधायक के अन्य करीबियों के नाम भी ठेके पर अन्य प्रॉपर्टी हो सकती है। इसके साथ अब विधायक पर मनी लॉन्ड्रिंग व आय से अधिक संपत्ति का भी शक है। जिस कारण छापेमारी में 28 घंटे से अधिक बीत चुके हैं।

13 दिन में दूसरे विधायक पर छापेमारी आयकर विभाग ने 13 दिन के अंदर प्रदेश के दूसरे विधायक के यहां छापेमारी की है। टीम ने 25 फरवरी को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर जांच की थी। इसके बाद अब कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES