499 साल बाद हाेली पर दुर्लभ याेग, सर्वार्थ सिद्धि याेग के साथ अमृत सिद्धि याेग में मनाई जाएगी हाेली
March 18, 2021
मीटिंग:जिन बैंकों में आधार एनरोलमेंट मशीनें काम नहीं कर रही, वह तुरंत चालू करवाएं-
March 18, 2021

जायजा:शहीद स्मारक का जितना ऊपर ढांचा उतनी ही फाउंडेशन, अगले साल मार्च में पूरा होने का लक्ष्य

जायजा:शहीद स्मारक का जितना ऊपर ढांचा उतनी ही फाउंडेशन, अगले साल मार्च में पूरा होने का लक्ष्यभाजपाइयाें ने कुलदीप नगर में बन रहे स्मारक के काम का निरीक्षण किया
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने वीडियाे व ग्राफिक्स के जरिए दी जानकारी
दिसंबर तक पूरा होगा स्मारक का सिविल वर्क
जीटी रोड पर कुलदीप नगर में 22 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक का ढांचा जितना ऊपर है उतनी ही इसकी फाउंडेशन है। स्मारक का ढांचा खड़ा करने के लिए यहां 600 पाइल फाउंडेशन डाली गई है। यह जानकारी पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन निशांत ने बुधवार काे शहीद स्मारक का निरीक्षण कर रहे भाजपा पदाधिकारियों को दी। इस दौरान एक वीडियो डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसमें दर्शाया गया कि स्मारक का निर्माण पूरा होने पर यहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी और यहां आने वाले लोग कैसे स्मारक में इतिहास से रूबरू हाेंगे।

भाजपा के तीनाें मंडलाें के प्रधान एवं पदाधिकारियाें ने अधिकारियों के साथ 300 करोड़ की लागत से बन रहे शहीद स्मारक का मुआयना किया। सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज ने कई बार विधानसभा में स्मारक बनाने का मामला उठाया था और 2014 में भाजपा सरकार आते ही उन्होंने स्मारक बनवाने का कार्य शुरू करवाया। मौके पर महामंत्री ललित चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, महासचिव बीएस बिंद्रा, ललिता प्रसाद, अनिल धीर, सुनीता अरोड़ा, प्रमोद लक्की, संजीव सोनी, अनिल कौशल, श्याम सुंदर अरोड़ा, रामबाबू यादव, नरेंद्र राणा, सचिव प्रवेश शर्मा, विकास बतरा, करण अग्रवाल, रविश जैन, मीडिया प्रभारी विकास जैन, सोम प्रकाश बिंद्रा, कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अजय बवेजा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र तिवारी, सतपाल ढल, रवि सहगल मौजूद थे।

63 मीटर ऊंचा बनेगा मेमोरियल टावर, 1857 की क्रांति की झलक दिखेगी

शहीद स्मारक का 63 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और सिविल वर्क इसी साल दिसंबर तक पूरा होगा। मार्च 2022 तक स्मारक बनकर तैयार होगा। सन् 1857 में क्रांति की चिंगारी अम्बाला से फूटी थी और इसी को स्मारक में दर्शाया जाएगा। पूरे स्मारक में क्रांति का विवरण होगा। अन्य संबंधित क्षेत्रों का इतिहास चित्रण और प्रदर्शित किया जाएगा। झांसी की रानी, तांत्या टोपे, आजादी की लड़ाई में हरियाणा के साथ-साथ देश के लोगों की क्या भूमिका रही है, उसका भी विवरण होगा। यहां 63 मीटर ऊंचे मेमोरियल टावर पर लाइट एंड साउंड शो होगा और यहां ओपन एयर थियेटर में 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

शहीद स्मारक में ये होंगे आकर्षण का केंद्र

मेमोरियल टावर

7 हजार स्क्वेयर मीटर में 63 मीटर ऊंचा मेमोरियल टावर मुख्य होगा, जोकि आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसमें वाटर बॉडी, लोटस बड विद पेटल्स, 2 लिफ्ट, गैलरी को देखने के लिए 51 मीटर ऊंचा रैंप होगा।

ओपन एयर थियेटर

3 हजार स्क्वेयर मीटर में ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर होगा। ग्राउंड फ्लोर पर रिहर्सल रूम, ग्रीन रूम, ऑफिस, टॉयलेट ब्लॉक, एग्जीबिशन हॉल होगा। फर्स्ट फ्लोर पर वीआईपी रूम, 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी, फूड कॉर्नर होगा।

इंटरप्रेटेशन सेंटर

सिंगल स्टोरी बिल्डिंग 2429 स्क्वेयर मीटर में होगी। ब्लॉक-ए में पैनल, सिक्योरिटी, किचन, स्टोर होगा। ब्लॉक-बी में डॉक्टर रूम, डिस्पेंसरी, टॉयलेट, दुकानें होंगी। ब्लॉक-सी में चिल्ड्रन प्ले एरिया व टॉयलेट होगा, जबकि ब्लॉक-डी में वीआईपी रूम, कांफ्रेंस, मीटिंग रूम, वीआईपी डाइनिंग ब्लॉक होगा।

म्यूजियम

10606 स्क्वेयर मीटर बिल्डिंग में 3 फ्लोर होंगे। म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लाइब्रेरी, लॉबी, ऑफिस एरिया, लिफ्ट होंगी।

ऑडिटोरियम

2484 स्क्वेयर मीटर में बनने वाली सिंगल स्टोरी बिल्डिंग में 7-डी थियेटर, कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, डाइनिंग एरिया, कोर्ट यार्ड होगा।

वाटर बॉडी

10,400 स्क्वेयर मीटर वाटर एरिया में फाउंटेन होंगे। पानी के साथ ही प्रोजेक्टर स्क्रीन के लिए वाटर करटेन होगा। बोटिंग राइड भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES