सरकार के आदेश:जिले के 9 स्कूल में 25 से कम छात्र, 3 में कोई टीचर नहीं;
March 18, 2021
हौसले की कहानी:प्रवीन, जिनका एक ही पैर, एक हाथ ठीक से काम नहीं करता;
March 18, 2021

एसडीएम समालखा व सेक्टर-12 डीएवी स्कूल की टीचर सहित 25 नए संक्रमित

63 दिन बाद काेराेना का बड़ा अटैक:एसडीएम समालखा व सेक्टर-12 डीएवी स्कूल की टीचर सहित 25 नए संक्रमित, एक्टिव केस 100 के पार पहुंचेसंक्रमण की रफ्तार दाेगुना हुई, फरवरी में 169 केस मिले थे, मार्च के 17 दिन में ही मिले 190 मरीज
पिछले माह कुल दो लोगों की मौत हुई थी, मार्च में अब तक 4 मौतें
लाेगाें की लापरवाही के कारण जिले में राेजाना काेरेाना केसाें में बढ़ाेतरी हाे रही है। बुधवार काे 63 दिनाें के बाद एक ही दिन में 25 नए केस मिले हैं। इससे पहले 3 जनवरी काे भी जिले में 25 केस आए थे। बुधवार काे समालखा के एसडीएम विजेंद्र हुड्डा व सेक्टर-12 डीएवी स्कूल की टीचर भी संक्रमित मिली।

एसडीएम विजेंद्र ने मंगलवार काे काेविड-19 का टेस्ट कराया था। वह मंगलवार काे चुलकाना धाम मंदिर में भी पुलिस व अन्य लाेगाें से मिले थे। बुधवार काे पाॅजिटिव मिलने के बाद उन्हाेंने सिविल अस्पताल में पहुंचकर सिटी स्कैन भी कराया है, जिसकी रिपाेर्ट गुरुवार काे मिलेगी। इसके अलावा सेक्टर-12 के डीएवी स्कूल की टीचर ने करनाल में ही जांच कराई थी, जिसमें वह पाॅजिटिव मिली है। प्रिंसिपल हरेशपाल ने बताया कि टीचर पिछले दाे दिनाें से स्कूल में नहीं आई है।

चिंता- मार्च में फरवरी महीने का रिकाॅर्ड टूटा

फरवरी के मुकाबले मार्च में काेराेना की रफ्तार दाेगुना है। फरवरी में 169 केस मिले थे। जबकि मार्च के 17 दिनाें में ही 190 केस मिल चुके हैं। फरवरी के मुकाबले मार्च में माैत भी दाेगुना हुई है। फरवरी में 2 और मार्च में 4 लाेगाें की जान गई है। काेराेना की यही रफ्तार रही ताे अगले तीन दिनाें में ही जनवरी में मिले 223 केसाें का आंकड़ा भी मार्च में पार हाे जाएगा। मार्च में राेजाना 11 से ज्यादा की औसत से केस मिल रहे हैं।

कोरोना से जा चुकी 159 लोगों की जान

जिले में इतने केस आने के बाद एक बार फिर से एक्टिव केसाें का आंकड़ा 100 के पार हाे गया है। अब 107 केस एक्टिव हाे गए हैं। सीएमओ डाॅ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को 659 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव केस 11 हजार 96 हाे चुके हैं। अब तक कुल 10 हजार 824 रिकवर हुए हैं। 6 केस अनट्रेस चल रहे हैं। जिले में 159 लाेगाें की काेराेना से माैत भी हाे चुकी है।

वैक्सीनेशन… 432 बुजुर्गों सहित 739 ने लगवाई वैक्सीन

जिले में अब वैक्सीन रफ्तार पकड़ चुका है। बुधवार काे जिले में 432 बुजुर्गाें सहित 739 काे काेराेना वैक्सीन लगी है। नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने बताया कि पिछले तीन दिनाें में वैक्सीन रेट बढ़ा है। बुधवार काे 18 सेंटराें पर करीब 2300 काे वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा। इन सेंटराें पर 41 हेल्थ वर्कर्स ने पहली और 90 ने दूसरी डाेज लगवाई। 32 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली और 54 ने दूसरी डाेज लगवाई। जिले के 90 बीमार लाेगाें ने वैक्सीन लगवाई। जाेकि 45 प्लस जाे सूचीबंद 20 बीमारी की केटेगरी में आते हैं। जिले में 60 प्लस 432 बुजुर्गाें ने वैक्सीन की पहली डाेज लगवाई। इस तरह से मंगलवार काे जिले में 595 काे पहली और 144 काे दूसरी डाेज लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES