इब्राहिमोविच की 5 साल बाद टीम में वापसी:ज्लातान स्वीडन के लिए फीफा 2022 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेलेंगे, सोशल मीडिया पर लिखा- भगवान वापस आ रहास्वीडन के दिग्गज फुटबॉलर ज्लातान इब्राहिमोविच करीब 5 साल बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं। 39 साल के इब्राहिमोविच ने 2016 यूरो कप के बाद संन्यास ले लिया था। वे फीफा 2022 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्वीडन की ओर से खेलते नजर आएंगे।
इब्राहिमोविच ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘भगवान वापस आ रहा है’। इब्राहिमोविच को फुटबॉल के बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है।इब्राहिमोविच ने 2001 में स्वीडन के लिए डेब्यू किया
इब्राहिमोविच ने 2001 में नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 15 साल में स्वीडन के लिए 116 मैच में 62 गोल दागे। इसके अलावा उन्होंने करियर में 31 ट्रॉफियां भी जीती हैं। वे फिलहाल इटालियन क्लब एसी मिलान के लिए खेलते हैं।
इब्राहिमोविच करियर में कई दिग्गज क्लब से खेल चुके
उन्होंने अब तक 782 क्लब मैचों में 483 गोल दागे हैं। वे दुनिया के लगभग सभी दिग्गज क्लब से खेल चुके हैं। वे एसी मिलान से पहले बार्सिलोना, मैनचेस्टर यूनाइटेड, युवेंटस, इंटर मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन से भी खेल चुके हैं।इब्राहिमोविच की बाइसाइकिल किक काफी फेमस
इब्राहिमोविच की स्वीडन वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जॉर्जिया और कोसोवो की टीम से भिड़ेगी। इससे पहले टीम एस्टोनिया के खिलाफ एक वार्म अप गेम भी खेलेगी। उनके आने से टीम को मजबूती मिली है। उनका इंग्लैंड के खिलाफ बाइसाइकिल किक से किया गया गोल काफी पॉपुलर हुआ था।