साइंस स्टूडेंट्स को सुविधा:विज्ञान स्टूडेंट्स को स्कूल आने-जाने के लिए मिलेगा किराया,
March 18, 2021
दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी को फांसी:फरीदाबादमें पत्नी की गला रेत हत्या करके शव के टुकड़े कर दिए थे
March 18, 2021

आज से 19 दिन की नहरबंदी शुरू:शहर के जलघरों में 8 दिन की सप्लाई का ही पानी बचा,

आज से 19 दिन की नहरबंदी शुरू:शहर के जलघरों में 8 दिन की सप्लाई का ही पानी बचा, एक टाइम आपूर्ति पर भी संकटइसको देखते हुए पब्लिक हेल्थ ने बुधवार से ही शाम की पीने के पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी
तीन जलघरों के टैंकों की 8 दिन स्टोरेज क्षमता में 19 दिन तक पेयजलापूर्ति का प्रबंध करना होगा
जेएलएन व भालौठ सब ब्रांच में नहरबंदी शुरू हो गई है। अब 3 अप्रैल को जेएलएन नहर में नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। तब तक तीन जलघरों के टैंकों की 8 दिन स्टोरेज क्षमता में 19 दिन तक पेयजलापूर्ति का प्रबंध करना होगा। इसको देखते हुए पब्लिक हेल्थ ने बुधवार से ही शाम की पीने के पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है।

अब नहर में आने तक मात्र सुबह में ही 1 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी। इधर पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से कन्हेली हेड पर पाउंडिंग किए जाने के प्रस्ताव को छठ घाट निर्माण का कार्य बताकर सिंचाई विभाग ने मना कर दिया है। अभी तक पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से नहरबंदी शुरू होने पर पाउंडिंग करके जलघरों के टैंकों के लिए कई दिन तक पानी लिफ्ट कर शहर में सप्लाई देता था।

लो प्रेशर समस्या लेगी परीक्षा

दूसरी ओर पहले ही दिन पुराने शहर के ऊंचाई वाले किला रोड, डेयरी मोहल्ला व जुलाहा चौक के आसपास कई घरों में लो प्रेशर के चलते कम पानी की आपूर्ति हो पाई। शौरा कोठी में लोग एक किमी दूर बूस्टर से पीने का पानी ढोकर लाते हैं। उन्होंने कहा कि नल से कम सप्लाई आती है साथ ही गंदा पानी आता है।

लो प्रेशर समस्या लेगी परीक्षा

दूसरी ओर पहले ही दिन पुराने शहर के ऊंचाई वाले किला रोड, डेयरी मोहल्ला व जुलाहा चौक के आसपास कई घरों में लो प्रेशर के चलते कम पानी की आपूर्ति हो पाई। शौरा कोठी में लोग एक किमी दूर बूस्टर से पीने का पानी ढोकर लाते हैं। उन्होंने कहा कि नल से कम सप्लाई आती है साथ ही गंदा पानी आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES