‘ट्रेप्ड’ फिल्म के 5 साल पूरे:फिल्म के एक सीन को असल दिखाने के लिए राजकुमार राव ने पहली बार खाया था नॉनवेज, फिल्म से हटाए गए थे आपत्तिजनक सीनराजकुमार राव की फिल्म ट्रेप्ड 17 मार्च 2016 में रिलीज हुई थी जिसे अब 5 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म शौर्य नाम के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो गलती से एक आधी बनी इमारत की ऊंची मंजिल में फंस जाते हैं। इस बिल्डिंग में शौर्य नया घर खरीदते हैं जहां ना बिजली की सुविधा है ना पानी की। बिल्डिंग में फंसने के बाद शौर्य कैसे कई दिनों तक सर्वाइव करते हैं फिल्म इसी कहानी पर आधारित है। फिल्म में अपने किरदार को असल दिखाने के लिए राजकुमार को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।
भूखा दिखने के लिए छोड़ दिया खाना
राजकुमार राव ने अपने किरदार को असल दिखाने के लिए कई दिनों तक रेगुलर खाने को अलविदा कह दिया था। एक्टर ने पतला और कमजोर दिखने के लिए कई दिनों तक सिर्फ गाजर और कॉफी में गुजारा किया था। भूखा रहने के चलते कई बार उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था, लेकिन एक्टर ने फिर भी अपनी डाइट नहीं बढ़ाई। उन्होंने पूरे 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और ब्लैक कॉफी से ही पेट भरा था।फिल्म के लिए पहली बार खाया नॉनवेज
राजकुमार राव शुद्ध शाकाहारी हैं लेकिन फिल्म में परफेक्ट शॉट देने के लिए एक्टर नॉनवेज खाने से भी पीछे नहीं हटे। फिल्म के एक सीन में दिखाया जाना था कि कई दिनों तक भूखे रहने के बाद राजकुमार एक कबूतर का शिकार करते हैं। भूख मिटाने के लिए राजकुमार उस कबूतर को खाते हैं, इस सीन को असल दिखाने के लिए मेकर्स ने राजकुमार को वाकई नॉनवेज खिलाया था। राजकुमार राव ने फिल्म के मेकिंग वीडियो में बताया कि वो एक शाकाहारी हैं और उनका मानना था कि नॉनवेज खाना गलत है, ऐसे में उनके लिए ये सीन करना बेहद मुश्किल था।एक सीन के लिए काट ली थी उंगली
फिल्म के एक सीन में दिखाया गया था कि एक्टर लोगों से मदद मांगने के लिए एक बोर्ड बनाते हैं। पेन या रंग ना होने पर एक्टर अपने खून से बोर्ड में हेल्प लिखते हैं। इस सीन को असल दिखाने के लिए राजकुमार राव ने अपनी मर्जी से अपनी उंगली काटी थी। और अपने असली खून से बोर्ड में हेल्प लिखा था। एक्टर का ये जज्बा देखकर सभी क्रू मेंबर्स और डायरेक्टर हैरान थे।सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया था विवादित सीन
फिल्म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी से इस फिल्म का एक विवादित सीन हटाने को कहा था। इस सीन में राजकुमार राव कंडोम का स्वाद लेते नजर आ रहे थे। कई सालों बाद विक्रम ने सोशल मीडिया पर इस सीन की एक झलक दिखाई थी। इसके साथ ही डायरेक्टर ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए पूछा था कि राजकुमार सीन में ऐसा क्यों कर रहे हैं। जवाब में डायरेक्टर ने कहा था, क्योंकि उसके पास खाने-पीने को कुछ नहीं था इसलिए वो स्ट्रॉबेरी फ्लेवर चाट रहा है। सेंसर बोर्ड वाले उनकी बात नहीं समझ सके जिसके चलते उन्हें ये सीन हटाना पड़ा।