पहली पत्नी की मौत के बाद राजपाल यादव ने 9 साल छोटी राधा से की थी दूसरी शादी
March 16, 2021
आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदाकहा,आखिरीपोस्टमें लिखा-अब हम वैसे ही कम्युनिकेट करेंगे
March 16, 2021

OSCAR अवॉर्ड्स 2021:प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वर्चुअली किया फाइनल नॉमिनेशंस का ऐलान,

OSCAR अवॉर्ड्स 2021:प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वर्चुअली किया फाइनल नॉमिनेशंस का ऐलान, मैंक (MANK) काे मिले सबसे ज्यादा 10 नॉमिनेशन93वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशंस जारी हैं। प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास दो अलग-अलग लाइव प्रेजेंटेशंस में सभी 23 कैटेगरी में नॉमिनेशंस का ऐलान कर रहे हैं। इस सेरेमनी को atorscars.com, oscars.org और ऑस्कर के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।नेटफ्लिक्स की मैंक को सबसे ज्यादा 10 नॉमिनेशन मिले हैं।
यह पहला मौका है जब दो महिलाओं कोले जाओ और एमराल्ड फेन्नेल को बेस्ट डायरेक्ट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
इसके पहले अब तक केवल 5 महिलाओं को ही बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल हुआ था।
जाओ नॉमिनेशन पाने वाली पहली एशियन डीसेंट की महिला हैं।
बेस्ट पिक्चर के लिए 8 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। अवॉर्ड सेरेमनी 25 अप्रैल को होने वाली है।
कुल 23 कैटेगरी के नॉमिनेशन अनाउंस किए गए। जिन्हें प्रियंका-निक ने दो हिस्सों में रिवील किया।
अब तक हुए नॉमिनेशंस…

एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले साशा बारोन कोहेन, एंथोनी हाइंस, पीटर बैनहेम, एरिका रिविनोजा, डैन मेजर, जेना फ्रीडमैन, लीकेर्न, डैन स्वीमर, नीना पैडराड- बोराट सब्सीक्वेंट मूवीफिल्म क्रिस्टोफर हैम्पटन, फ्लोरियन जैलर- द फादर कोल्हे झाओ- नोमैड लैंड केंप पावर्स- वन नाइट इन मियामी रमीन बहरानी- द व्हाइट टाइगर
बेस्ट डायरेक्टर थॉमस विंटर बर्ग – अनदर राउंड डेविड फिंचर – मैंक ली लेसाक चुंग – मिनारी कोले जाओ – नोमैडलैंड एमराल्ड फैन्नेल – प्रॉमिसिंग यंग वुमन
बेस्ट पिक्चर द फादर जूडास एंड द ब्लैक मसीहा मैंक मिनारी नोमैडलैंड प्रॉमिसिंग यंग वुमन साउंड ऑफ मेटल द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7
बेस्ट एक्टर रिज अहमद- साउंड ऑफ मेटल चैडविक बोसमैन – मा रैनीज ब्लैक् बॉटम एंथनी हॉपकिन्स – द फादर गैरी ओल्डमैन – मैंक स्टीवन येउन – मिनारी
बेस्ट एक्ट्रेस विओला डेविस – मा रैनीज ब्लैक बॉटम एंड्रा डे – द यूनाइटेड स्टेट्स VS बिली हॉलीडे वेनेसा किरबी – पीसेस ऑफ वुमन फ्रांसेस मैकडॉर्मेन्ड – नोमैडलैंड कैरी मुलीगन – प्रॉमिसिंग यंग वुमन​​​​​​​​​​​​​​
सपोर्टिंग एक्टर साशा बारोन कोहेन – द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7 डेनियल कल्लुया – जूडासा एंड द ब्लैक मसीहा लैसली ओडम जूनियर – वन नाइट इन मियामी​​​​​​​ पॉल रैकी – साउंड ऑफ द मेटल लैकीथ स्टेनफील्ड – जूडास एंड द ब्लैक मसीहा
सपोर्टिंग एक्ट्रेस मारिया बाकालोवा – बोराट सब्सीक्वेंट मूवीफिल्म ग्लैन क्लोज – हिलबिली एल्गी​​​​​​​ ओलिविया कोलमैन – द फादर अमांडा सेफ्रीड – मैंक युह जुंग योन – मिनारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES