60 से 105 साल के बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीन:8 निजी व 42 सरकारी केंद्रों पर हुआ टीकाकरण, अब तक 5101 बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीनवैक्सीनेशन से दूरी करने वाले इन बुजुर्गों के हौसले से सीखें
लक्ष्य: 6200 को वैक्सीन लगाने का था टारगेट, कुल 4128 ने ही लगवाया टीका
उत्साह: जिले के 50 केंद्रों पर 60 साल से ऊपर के 2655 ने लगवाई वैक्सीन
सतर्कता: कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें
सतर्कता: कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें
234 लोगों को वैक्सीन लगाई निजी केंद्रों पर
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का सोमवार को 41वां दिन था। जिले में 50 केंद्रों पर 4128 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगाने में 60 या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग सबसे आगे हैं। अब तक 5101 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई है। सोमवार को 60 साल से ऊपर के 2655 ने टीके लगवाए। इधर, कोरोना पॉजिटिव के 5 नए केस आए, एक की मौत भी हुई। जिले में कुल 6200 लाेगाें काे वैक्सीनेशन लगनी थी, जिनमें से केवल 4128 ने ही लगवाई है।
सोमवार को वैक्सीन लगाने का मेगा दिवस था। 8 निजी और 42 सरकारी केंद्रों पर बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाई गई। जिसमें सरकारी केंद्रों पर 3894 और निजी केंद्रों पर 234 लोगों को वैक्सीन लगवाई। सोमवार को 3710 लोगों ने पहली डोज लगवाई और 418 ने दूसरी। 4128 में से 3471 आम पब्लिक के साथ ही 657 हेल्थ वर्करों ने भी वैक्सीन लगाई। सोमवार को चुलकाना सीएचसी में सबसे अधिक 341 और बापौली सीएचसी में 317 वैक्सीन लगी।
सनौली खुर्द गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ कार्यवाहक सरपंच सनौली खुर्द प्रदीप शर्मा ने अपनी माता लीलावंती को टीका लगवाकर किया। गांव के 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 110 बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए और करोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को मास्क लगाने का वह 2 गज दूरी बनाए रखने रहने के लिए जागरूक किया गया।
गांव के कार्यवाहक सरपंच प्रदीप शर्मा ने भी लोगों को बिना किसी संकाेच के टीके लगवाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक सैनी व स्वास्थ्य कर्मी डॉ. दर्शना, डॉ. राज, सरपंच सनौली खुर्द प्रदीप शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा, दिनेश त्यागी व महेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।
गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा व स्कूल में तीसरे चरण में 200 से ज्यादा ने लगवाई डोज
गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा और सामान्य नागरिक की ओर से गुरु रामदास स्कूल, मॉडल टाउन में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की साेमवार काे शुरुआात की गई। इस माैके पर 45 से 60 वर्ष तक के लाेगाें काे जिन्हें काेई पुरानी बीमारी नहीं थी उन्हें वैक्सीन का टीका लगाया गया।
तीसरे चरण में 200 से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। बताया कि मंगलवार काे भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधक श्री गुरुशरण सिंह संधू, सतिंद्र पाल सिंह, उपकार सिंह, डॉ. केएस आनंद, डॉ. मुनीष पासी, डॉ. अमित भौरिया (डिप्टी एमएस), रघुजीत सिंह, कुलवंत सिंह, निर्माण सिंह, हरविंदर सिंह आदि माैजूद रहे।
एसपी ने लगवाई दूसरी डाेज आमजन से अपील : भ्रम न पालें, वैक्सीन जरूर लगवाएं
सिविल अस्पताल में सेामवार काे एसपी शशांक कुमार सावन समेत कई पुलिसकर्मियों ने काेराेना वैक्सीन की दूसरी डाेज लगवाई। सबसे पहले एसपी ने टीका लगवाकर अपने अधिनस्त पुलिसकर्मियाें का हाैंसला बढ़ाया। उनके बाद डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स व अन्य पुलिसकर्मियाें ने टीका लगवाया।
एसपी ने कहा कि इस कोरोना से जंग जीतने के लिए टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। समस्त पुलिस बल के साथ-साथ आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही अन्य को भी जागरूक करें। ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।