सकारात्मक संकेत:फरवरी में देश का निर्यात 0.67% बढ़कर 27.93 अरब डॉलर पर पहुंचा, सोने का आयात पिछले साल के मुकाबले हुआ दोगुनालगातार तीसरे महीने देश के निर्यात (एक्सपोर्ट) बढ़ा है। फरवरी महीने में देश का निर्यात सालाना आधार पर 0.67% की बढ़ोतरी के साथ 27.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इम्पोर्ट (आयात) महीने में 6.96% की बढ़ोतरी के साथ 40.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आधिकारिक डाटा के मुताबिक, व्यापार घाटा बढ़कर 12.62 अरब डॉलर हो गया। ये फरवरी 2020 में 10.16 अरब डॉलर पर था।
कच्चे तेल के आयात में आई गिरावट
अप्रैल-फरवरी 2020-21 की अवधि के दौरान कच्चे तेल (क्रूड ऑइल) एक्सपोर्ट में 12.23% की गिरावट के साथ 256.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले की अवधि में यह 291.87 अरब डॉलर था। आयात अप्रैल-फरवरी में 23.11% घटकर 340.8 अरब डॉलर रहा।
सोने का आयात पिछले साल के मुकाबले हुआ दोगुना
फरवरी में तेल का आयात 16.63% गिरकर 8.99 अरब डॉलर पर आ गया। जबकि अप्रैल-फरवरी के दौरान शिपमेंट 40.18% की गिरावट के साथ 72.08 अरब डॉलर पर आ गया। फरवरी में सोने का आयात उछाल के साथ 5.3 अरब डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले के महीने में 2.36 अरब डॉलर आ गया।
चावल के एक्सपोर्ट में 30.78% की बढ़ोतरी
फरवरी के दौरान ऑयलमील, आयरन ऑर और चावल के एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा 30.78% की ग्रोथ देखी गई है। वहीं कार्पेट सेक्टर में 19.46%, मसाले में 18.61%, फार्मास्युटिकल्स में 14.74%, तंबाकू 7.71 % और कैमिकल्स सेक्टर में 1.2%) हुई है।
इन सेक्टर्स में रही नेगेटिव ग्रोथ
इसके अलावा जिन सेक्टर्स में नकारात्मक ग्रोथ रही है, उनमें ऑयलसीड, लेदर, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, काजू, जेम्स और ज्वैलरी, रेडी मेड कपड़े, चाय, इंजीनियरिंग गुड्स, कॉफी और मराइन प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
जनवरी में 5.37% की ग्रोथ हुई थी
पिछले महीने देश का वस्तु निर्यात एक साल पहले के मुकाबले 5.37% बढ़ा। सरकार ने मंगलवार को कहा कि जनवरी 2021 में 27.24 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात हुआ। जनवरी 2020 में 25.85 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।