टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने संजना गणेशन से शादी रचाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की
March 16, 2021
मोंक अवतार में दिखे धोनी:सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल का नया लुक वायरल हुआ,
March 16, 2021

भारत पर दूसरे टी-20 में स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 20% जुर्माना लगा

टीम इंडिया को जीत के बाद भी लगा झटका:भारत पर दूसरे टी-20 में स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 20% जुर्माना लगाभारतीय टीम पर दूसरे टी-20 में स्लो ओवर रेट की वजह से मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। टीम इंडिया निर्धारत समय सीमा में 1 ओवर कम फेंक पाई थी। इस वजह से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने जुर्माना लगाया। दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था।

ICC ने टीम इंडिया को अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया
ऑन फील्ड अंपायर अनिल चौधरी, केएन अनंतपद्मनाभन और थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया था। इस आरोप को ICC ने सही पाया। भारतीय खिलाड़ियों को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत दोषी पाया गया।

कप्तान कोहली ने गलती स्वीकार की
न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है। साथ ही टीम इंडिया पर लगाया गया जुर्माना भी कबूल कर लिया है। ऐसे में इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

भारत-इंग्लैंड सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। इशान ने 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस जीत से 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर सीरीज जीतना अहम
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। वहीं, चौथा मैच 18 मार्च और पांचवां मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज जीत कर टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में एक कदम आगे बढ़ाना चाहेंगी। टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में भारत में ही होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES