दूसरे टी-20 में 2 डेब्यू:इशान और राहुल ने की ओपनिंग, सूर्यकुमार को नंबर-5 की जिम्मेदारी
March 15, 2021
ईयरफोन लगाकर बाइक चला रहे युवक को बचाने के प्रयास में खेत में पलटी रोडवेज बस
March 16, 2021

बजट सत्र:सीएम लाए भाजपा-जेजेपी का बहिष्कार करने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव;

बजट सत्र:सीएम लाए भाजपा-जेजेपी का बहिष्कार करने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव; कांग्रेस का विरोध, वॉकआउट किया, विधानसभा में प्रस्ताव पासकिसान आंदोलन के बीच सत्ताधारी दलों के नेताओं के बहिष्कार के मामले पर विधानसभा में तीखी नोक-झोंक
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया लोगों को उकसाने का आरोप, हुड़्डा ने कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की
सीएम बोले- कांग्रेसी कर रहे समर्थन, लोकतंत्र में सही नहीं
प्रदेश में पिछले कई दिनों से भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के विरोध का मामला सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा। इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा आमने-सामने हो गए।

सीएम ने कांग्रेस पर आंदोलनकारियों को उकसाने के आरोप लगाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो घटनाएं हो रही हैं, उनकी एक-एक की जानकारी सरकार के पास है। जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है, यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। चुने हुए प्रतिनिधियों का विरोध करना और उन्हें गांवों में जाने से रोकना लोकतांत्रिक नहीं है।

सीएम ने सदन में प्रस्ताव रखा कि प्रदेश में किसी भी जगह लोगों का समूह, संगठन या दल किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का विरोध करता है तो यह सदन उनकी निंदा करता है। इस पर हुड्‌डा ने कहा कि कांग्रेस के न किसी को उकसाया और न उकसाएगा। कानून व्यवस्था कंट्रोल करने का जिम्मा सरकार का है। इस तरह के प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं है।

किसानों के आंदोलन को हमारा समर्थन है और रहेगा, लेकिन उकसाने जैसी किसी भी घटना न पक्षधर हैं और न समर्थन करते हैं। उन्होंने सीएम से प्रस्ताव वापस लेने की कई बार अपील की। सीएम ने निंदा प्रस्ताव सदन में पेश करने की घोषणा कर दी। इसके बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने एक लाइन का यह प्रस्ताव सदन में रखा तो कांग्रेसी विधायकों ने सदन से एक मिनट के लिए वॉकआउट किया। सदन ने प्रस्ताव को ध्वनिमत से पास कर दिया गया।

विपक्ष की जिम्मेदारी अधिक: स्पीकर

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जितनी जिम्मेदारी सरकार की है, उससे अधिक विपक्ष की है। लोकतंत्र पर कहीं भी प्रहार होता है तो जिम्मेदार विपक्ष के नाते कांग्रेस को भी विरोध करना चाहिए। इससे पहले पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि यदि इस तरह से प्रस्ताव सदन में आने लगे तो कल को हर कोई प्रस्ताव लेकर आएगा। ऐसे में तो हाउस चल ही नहीं पाएगा।

भाजपा-जेजेपी नेताओं के विरोध पर सीएम की तल्खी

किसान -पक्ष-विपक्ष के तर्क

आंदोलनकारियों की भाषा गलत

अम्बाला सिटी से भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा कि आंदोलनकारियों ने उनके घर के बाहर अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। यहां तक कहा गया कि या तो उन (असीम) पर 302 लगेगी या किसानों पर ही 302 के केस दर्ज होंगे। स्पीकर से प्रोटेक्शन की मांग करते हुए गोयल ने आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों में कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल थे। गौरतलब है कि अम्बाला में उनके आवास को हाल में घेराव किया था।

स्पीकर को जोड़ने पड़े हाथ

बेरी विधायक डॉ़. रघुबीर सिंह कादियान जब बार-बार अपनी सीट से उठकर किसानों के मुद्दे पर बोल रहे थे तो स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने आखिर में उनके सामने हाथ जोड़ दिए। स्पीकर ने कहा कि डॉ. साहब आप सदन के सबसे सीनियर साथी हैं। कादियान ने कहा, मैं न केवल सीनियर हूं बल्कि सबसे अधिक पढ़ा-लिखा भी हूं।

सीएम के घेराव का प्रयास

पार्किंग में बैठे थे पंजाब के विधायक: गुप्ता

पंजाब के अकाली विधायकों द्वारा सीएम के घेराव की कोशिश के मामले पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन में स्टेट्स रिपोर्ट पेश की।

उन्होंने कहा कि सीएम पर हमले की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता। गुप्ता ने बताया कि 10 मार्च को पंजाब विधानसभा की कार्यवाही बाद दोपहर साढ़े तीन बजे समाप्त हो गई थी। पंजाब के अकाली विधायक इसके बाद पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में बैठे रहे। शाम करीब 5.50 बजे सीएम जब स्पीकर के एंट्री गेट के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी पंजाब के विधायक वहां पहुंच गए, उनकी जेब में काले झंडे थे। चंडीगढ़ पुलिस डीडीआर काट चुकी है।

ट्रैक्टर मोटरवाहन टैक्स से मुक्त

परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कृषि ट्रैक्टर के रूप में पंजीकृत किसान के ट्रैक्टर को कृषि के अधीन आने वाले कार्यों हेतु उपयोग के लिए मोटरवाहन कर से मुक्त रखा गया है। स्वयं के उपयोग हेतु इस्तेमाल करने पर भी कर से मुक्त रखा है। उन्होंने पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि गैरकृषि या व्यवसायिक उद्देश्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर के उपयोग, चाहे वह सरकारी काम या किसी ईंट-भट्ठे के लिए हो, को कर या जुर्माने से छूट नहीं है।

महापुरुषों को सम्मान – कॉलोनी-मोहल्लों के नामों में संशोधन

सभी जिलों, शहरों, कॉलोनी या फिर मोहल्ले जो महापुरुषों के नाम से बसे हुए हैं, उनके नामों के आगे सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया जाएगा। यह मुद्दा अम्बाला सिटी से विधायक असीम गोयल ने सोमवार को विधानसभा के सत्र के दौरान सदन में उठाया।

असीम गोयल ने कहा कि कई शहरों, जिलों में कॉलोनी व मोहल्लों के नाम महापुरुषों के नाम से हैं, लेकिन इनको नाम आधे-अधूरे लिए जाते हैं, जबकि इनको पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। जवाब में स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी नगर निगम या नगर पालिका अपने यहां के किसी इलाके का नाम बदल सकती हैं। इस बारे में एडवाइजरी जारी कर देंगे, ताकि महापुरुषों के नाम आदर समेत लिए जाएं।

स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा

सभी जिलों में खुलेंगे सरकारी नर्सिंग कॉलेज, 600 डॉक्टरों की होगी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर जिले में नर्सिंग कॉलेज खोला जाना चाहिए। जब भाजपा सत्ता में आई थी, तब प्रदेश में मेडिकल की सीटें 700 थी, लेकिन अब बढ़कर 1685 हो गई है। जल्द प्रदेश में 600 नए डॉक्टरों की भर्ती होगी। सरकार इस छह नए कॉलेज खोलेगी। वर्ष 2014 की तुलना में एमबीबीएस की सीटों को बढ़ाकर 1685 कर दिया है।

सीएम ने सुधारी भूल

पं. नेकी राम शर्मा के नाम पर होगा भिवानी में मेडिकल कॉलेज

सीएम मनोहर लाल ने बजट अभिभाषण में भिवानी के नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर डॉ. मंगलसेन के नाम से करने की बात कही थी, लेकिन अब यह पंडित नेकीराम के नाम पर ही रहेगा। इस पर गृह मंत्री विज ने कहा कि डॉ़. मंगलसेन बड़े कद के नेता थे। उनके नाम पर नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। इस पर सीएम ने बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही।

328 करोड़ से बनेंगे 11 निकायों के ऑफिस

प्रदेश में 11 शहरों पर नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के लिए दफ्तरों का निर्माण करेगी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने लगभग 328 करोड़ रुपए की लागत की इन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सबसे अधिक 116 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम नगर निगम की बिल्डिंग बनेगी। विज ने कहा कि सोनीपत, अम्बाला कैंट, फरीदाबाद, अटेली, चीका, कलायत, निसिंग, बरवाला में नई इमारत के निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है। पंचकूला व यमुनानगर में भी बिल्डिंग बनेगी।

प्रदेशभर में हर 20 किलोमीटर के एरिया में कॉलेज खुलेंगे : कंवरपाल

सरकार हर 20 किलोमीटर में कॉलेज खोलेगी। इनमें सरकार या एडिड या प्राइवेट कॉलेज हो सकता है। सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज होगा, ताकि प्रदेश के युवाओं को पढ़ाई के लिए अधिक सफर न करना पड़े। सरकारी सहायता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज में भी लड़कियों को फीस से छूट है। उन्होंने सदन में बताया कि समालखा में पहले से सरकारी सहायता प्राप्त 2 कॉलेज हैं।

हुड्‌डा बोले- विज की उम्र 68 नहीं, 18 साल, 50 साल का तो तुजुर्बा है

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने गृहमंत्री अनिल विज को 68वीं जन्म दिवस पर बधाई दी। उन्होंने भाजपा विधायक डॉ. अभय यादव को भी जन्म दिवस की बधाई दी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री को ई मेल के जरिए जन्म दिवस की शुभकामनाएं भेजी हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि गृह मंत्री विज की उम्र 68 नहीं, बल्कि 18 साल है, 50 साल का तो उनका तुजुर्बा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES