पोषण पखवाड़ा अभियान:कमलेश ढांडा ने कहा – आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण वाटिकाएं होंगी स्थापितप्रदेश में गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरी एवं युवतियों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 16 से 31 मार्च तक बड़े स्तर पर पोषण पखवाड़ा अभियान को लाॅन्च किया गया है।
पोषण स्तर में बढ़ोतरी के लिए जहां दादी-नानी जागरूक की जाएंगी, वहीं जिला स्तर से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण वाटिकाएं भी स्थापित की जाएंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि विभाग का पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से होगा शुरू होगा और 31 मार्च तक जिला से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र तक चलेगा।